पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है, पाकिस्तान द्वारा पुंछ, बारामूला, कुपवाड़ा, नौशेरा और अखनूर समेत कई सेक्टरों में लगातार युद्धविराम का उल्लंघन किया जा रहा है. भारतीय सेना इन हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है, वहीं सीमावर्ती गांवों के नागरिक बंकर तैयार कर और फसलें काटकर किसी भी स्थिति के लिए तैयार हो रहे हैं.