वाशिंगटन में एक यहूदी संग्रहालय के पास हुई गोलीबारी में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारी की मौत हो गई. हमलावर द्वारा 'फ्री फिलिस्तीनी' के नारे लगाए जाने की बात सामने आई है. इजराइल के राजदूत डैनी डैमिंग ने इसे 'एंटी-सेमिटिक टेररिज्म' और 'रेड लाइन क्रॉस करना' बताया.