यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने टेलीविजन के जरिए यूरोप के लोगों को संबोधित किया. रूस के हमले झेल रहे संकटग्रस्त यूक्रेन के शासक ने कहा, "चुप मत रहो, यूक्रेन का समर्थन करो, क्योंकि अगर यूक्रेन नहीं बचेगा तो पूरा यूरोप नहीं बचेगा. अगर यूक्रेन गिर गया तो पूरा यूरोप गिर जाएगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस पर "परमाणु आतंक" का सहारा लेने और चेरनोबिल आपदा को "दोहराने" की इच्छा रखने का आरोप लगाया. बता दें कि शुक्रवार रात रूस ने Zaporizhzhia Nuclear Power Plant पर हमला बोल दिया था. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy addressed the people of Europe via television and said Come out and support Ukraine as much as you can, if we fall, you will fall. Watch video.