scorecardresearch
 

यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky का बड़ा दावा, अब नरसंहार पर उतारू है रूस

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर नरसंहार का आरोप लगाया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वोटिंग के अधिकार से वंचित करने की मांग की है.

Advertisement
X
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (फाइल फोटोः पीटीआई)
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जारी किया वीडियो संदेश
  • रूस को UNSC में वोटिंग से वंचित करें- जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस अब नरसंहार पर उतारू है. उन्होंने रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का दरवाजा खटखटाने की भी जानकारी दी है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने साथ ही ये भी अपील की है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस को मतदान की शक्ति से वंचित किया जाए.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी कार्रवाई को आतंकी बताया है. जेलेंस्की ने कहा है कि रूस की ओर से यूक्रेन के शहरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. यूक्रेन के शहरों पर रूस की ओर से और भी अधिक बमबारी की जा रही है. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर ये बातें कही हैं.

ये भी पढ़ें- रूस के खिलाफ यूक्रेन की गोरिल्ला वॉर की तैयारी, कीव में हथियारबंद हुए आम लोग

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि हमारी जमीन पर ये अमंगल आया है और इसे नष्ट किया जाना चाहिए. जेलेंस्की ने यूक्रेन में रूस की कार्रवाई को आपराधिक कृत्य बताया है. उन्होंने कहा कि रूस की ओर से उनके देश में नरसंहार किया जा रहा है. इससे पहले जेलेंस्की ने ट्वीट करके भी रूस के खिलाफ नरसंहार का आरोप लगाया और इंटरनेशनल कोर्ट में शिकायत करने की जानकारी दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky की अपील- रूस को UNSC से बाहर करना चाहिए

जेलेंस्की ने अपने ट्वीट में कहा था कि अपने हमले को सही ठहराने के लिए रूस की ओर से नरसंहार किया जा रहा है. रूस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने रूस को तत्काल सैन्य कार्रवाई रोकने के आदेश देने की भी मांग की थी. गौरतलब है कि रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के करीब तक पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन की 'ब्यूटी क्वीन' सेना में शामिल, रूस से जंग के लिए बंदूक उठाई! PHOTOS

रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच खारकीव और कीव में भीषण संघर्ष जारी है. बता दें कि रूस ने यूक्रेन को बातचीत का न्योता देते हुए बेलारूस में अपना प्रतिनिधिमंडल भी भेज दिया था. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इसे लेकर कहा था कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन ऐसी जगह पर बातचीत नहीं होगी जहां से मिसाइल दागी जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement