अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचंड जीत हासिल की है. वह दूसरी बार व्हाइट हाउस की कुर्सी पर बैठने को तैयार हैं. डोनाल्ड ट्रंप अभी अपनी नई टीम बनाने में व्यस्त हैं. इस बीच उन्होंने एक ऐसा संकेत दिया है, जिससे अमेरिका से लेकर पूरी दुनिया में खलबली मच गई है. ट्रंप ने बुधवार को संकेत दिया कि वह संविधान को ताक पर रखकर तीसरे कार्यकाल के लिए भी चुनाव लड़ सकते हैं.