रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री के बीच मुलाकात हुई है. इस बैठक में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने साफ किया है कि आतंकवाद के खिलाफ़ भारत का अब एक ही सिद्धांत है. रक्षा मंत्री ने सीमा विवाद के मुद्दों पर भी चीन के रक्षा मंत्री से चर्चा की है. यह गलवान की घटना के बाद पहला मौका था जब भारत के रक्षा मंत्री चीन की जमीन पर थे.