फ्रांस में नस्लीय तनाव पुराना है. जिसे लेकर अब फ्रांस निशाने पर हैं. जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र की प्रवक्ता रवीना शामदासानी ने कहा है कि फ्रांसीसी अधिकारियों को ये सुनिश्चित करना होगा कि पुलिस की ओर से इस्तेमाल किया गया बल प्रयोग विधिक, उचित और भेदभाव रहित हो. इस बीच फ्रांस की सड़कों पर हो रही इस धार्मिक नारेबाजी से सवाल उठता है कि क्या वहां पर हो रहे प्रदर्शन ने धार्मिक रूप ले लिया है?