नेपाल में सत्ता परिवर्तन को लेकर दो दिनों तक चले आंदोलन के दौरान बीरगंज में मेयर राजेश थानसिंह के बंगले को निशाना बनाया गया. आंदोलनकारियों ने घर में व्यापक आगजनी और तोड़फोड़ की. मेयर के बंगले के अंदर सब कुछ जलकर खाक हो गया, छत भी टूट गई. किचन और मीटिंग हॉल सहित सभी कमरों में तोड़फोड़ की गई. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.