इजराइल का हमला किस पर होगा - तेल के कुओं पर या परमाणु संयंत्रों पर? इस सवाल का उत्तर ढूंढने की कोशिश में अमेरिका जुटे हुए हैं. इस बीच, ईरान ने पिछले मंगलवार को 181 से अधिक मिसाइल से हमला किया था. वहीं अमेरिका कोशिश कर रहा है कि परमाणु ठिकानों पर और तेल के कुओं पर तेल के भंडारों पर हमला ना हो.