साउथ इजरायल में एक बहुत अनोखा टनल मॉडल है. दरअसल हमास ने कई इजरायलियों को टनल में बंदी बनाकर रखा था. ये मॉडल इसलिए बनाए गए ताकि जब इजरायली सेना हमास की गिरफ्त से लोगों को छुड़ाने जाए तो उन्हें परेशानी ना हो. इस टनल मॉडल से उन्हें पहले ही रास्तों और अड़चनो के बारे में जानकारी होगी. देखें राजेश पवार के साथ रिपोर्टर डायरी.