इजराइल के हाइफ़ा शहर में ईरान की हाइपरसोनिक मिसाइल से नुकसान हुआ है. रिहायशी इमारतों और एक सिटी सेंटर को क्षति पहुंची है. इस हमले में 'सिरेन बजने में देरी हुई थी', जिसकी पुष्टि आईडीएफ ने की है और मामले की जांच कर रही है. देखें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट.