डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने मिलकर 50 इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन का सफल परीक्षण किया है. यह अडवांस अंडरवाटर नेवल माइन सिस्टम विशाखापट्टनम स्थित नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लैब और डीआरडीओ लैब ने मिलकर बनाया है, जिससे दुश्मन के स्टेल्थ शिप या सबमरीन बच नहीं सकेंगे.