कनाडा में हाल ही में मंदिर पर हमले के खिलाफ़ बड़ी तादाद में हिंदू समुदाय के लोग सोमवार को सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया. इस दौरान ब्रेम्पटन शहर की सड़कों पर 'जय श्री राम' का जयघोष गूंजा और खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि उन्हें बताया जाए कि हमलावारों के खिलाफ़ कनाडा सरकार या ब्रैम्पटन के पुलिस ने क्या एक्शन लिया.