इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्धविराम को लेकर पहले दौर का समझौता हो गया है. इस समझौते के तहत युद्धविराम होगा और हमास सभी बंधकों को इजरायल को सौंपेगा. डोनाल्ड ट्रंप ने इस शांति योजना का श्रेय लिया है और कहा है कि ये मजबूत, स्थाई और अनंतकालीन शांति की दिशा में पहला कदम है.