Russia का प्रशासन सिर्फ अपने सैनिकों को नहीं बल्कि Dogs को भी War के लिए Traning दे रहे हैं. उनके ‘War Dogs’ की कुछ तस्वीरें Viral हैं, जिनमें ये Dogs 13 हजार फीट की हैरतअंगेज ऊंचाई से Parachute के सहारे नीचे Land करते हुए देखे जा रहे हैं. इतनी ऊंचाई से लैंड होने के बावजूद ये स्पेशल डॉग्स पूरी तरह सेफ रहे और जमीन पर पहुंचने के बाद कमांड्स को फॉलो करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखे. हालांकि इस ऊंचाई की लिमिट्स को बढाना चाहते हैं. जिसके तहम कोशिश है कि 13 हजार के बजाय 26 हजार फीट से इन डॉग्स को जंप कराया जाएगा, लेकिन इसके लिए ऑक्सीजन सप्लाई करने की जरूरत होगी.