चीन से एक हैरान करने वाले ख़बरें सामने आई है. चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू गायब हो गए हैं. दरअसल, चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक तौर पर देखे नहीं गए हैं, ऐसे में उनके गायब होने की ख़बरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बता दें कि इससे पहले चीन विदेश मंत्री और सेना के शक्तिशाली रॉकेट फोर्स के जनरल भी गायब हो गए थे. इस बार जापान में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत रहम एमानुएल ने ट्वीट कर दावा कहा है कि चीनी रक्षा मंत्री को पिछले दो हफ़्तों से सार्वजनिक स्थानों पर देखा नहीं गया है.