scorecardresearch
 
Advertisement

Chernobyl Disaster: जब एक धमाके से पूरा शहर हमेशा-हमेशा के लिए बन गया खंडहर!|Russia-Ukraine War

Chernobyl Disaster: जब एक धमाके से पूरा शहर हमेशा-हमेशा के लिए बन गया खंडहर!|Russia-Ukraine War

रूस और यूक्रेन के बीच सीधी जंग की चपेट में अब परमाणु रियेक्टर आने की आशंका पैदा हो गई है. रूस ने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु रियेक्टर पर कब्जा कर लिया है और सारी दुनिया सहम गई है. रूस की इस कार्रवाई ने दुनिया को एक बार फिर चेर्नोबेल हादसे की याद दिला दी है. 26 अप्रैल 1986, इतिहास में ये तारीख एक ऐसे हादसे के रूप में दर्ज है, जिसका ख्याल ही सिरहन पैदा कर देता है. तब यूक्रेन सोवियत संघ का हिस्सा था, जिसके चेर्नोबिल के न्यूक्लियर पावर प्लांट में विनाशकारी धमाका हुआ और एक पूरा शहर हमेशा-हमेशा के लिए खंडहर बन गया. इस हादसे ने बता दिया था कि न्यूक्लियर पावर प्लांट का हादसा परमाणु बम के हमले से भी ज्यादा खतरनाक होता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement