रूस और यूक्रेन के बीच सीधी जंग की चपेट में अब परमाणु रियेक्टर आने की आशंका पैदा हो गई है. रूस ने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु रियेक्टर पर कब्जा कर लिया है और सारी दुनिया सहम गई है. रूस की इस कार्रवाई ने दुनिया को एक बार फिर चेर्नोबेल हादसे की याद दिला दी है. 26 अप्रैल 1986, इतिहास में ये तारीख एक ऐसे हादसे के रूप में दर्ज है, जिसका ख्याल ही सिरहन पैदा कर देता है. तब यूक्रेन सोवियत संघ का हिस्सा था, जिसके चेर्नोबिल के न्यूक्लियर पावर प्लांट में विनाशकारी धमाका हुआ और एक पूरा शहर हमेशा-हमेशा के लिए खंडहर बन गया. इस हादसे ने बता दिया था कि न्यूक्लियर पावर प्लांट का हादसा परमाणु बम के हमले से भी ज्यादा खतरनाक होता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.