scorecardresearch
 
Advertisement

बढ़ेगी ग्लोबल टेंशन! इस्लामिक कट्टरपंथियों पर फ्रांस के ऐक्शन से भड़का तुर्की

बढ़ेगी ग्लोबल टेंशन! इस्लामिक कट्टरपंथियों पर फ्रांस के ऐक्शन से भड़का तुर्की

क्या दुनिया तबाही के बारूद पर बैठी है? क्या दुनिया में बढ़ रहा तनाव उसे बर्बादी की ओर ले जाने वाला है? सवाल ये भी क्या यूरोप में बढ़ रहे तनाव से दुनिया में भूचाल आने वाला है? दुनिया इस वक्त अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच बढ़ रही टेंशन से जूझ रही है. इस बीच एक और विवाद ने जन्म ले लिया है. फ्रांस और टर्की के बीच लगातरा बिगड़ते रिश्ते भी एक नए युद्ध की ओर इशारा कर रहे हैं. यह तनाव कट्टरपंथ के खिलाफ इमैनुअल मैक्रों के सख्त कदम के बाद सामने आई है. जबसे फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कट्टरपंथियों पर नकेल कसी है, टर्की जैसे देशों को मिर्ची लग गई है. ऐसे में क्या आने वाले दिनों में तनाव और बढ़ सकता है? देखिए तेज का खास कार्यक्रम, युरोप से निकलेगा बारूद का सूरज!

Advertisement
Advertisement