जेलेंस्की ने दावा किया है कि यूक्रेन को एफ-16 दिए जाने का एलान इस बात का संकेत है कि युद्ध में रूस की हार होगी और लोकतांत्रिक देशों की जात होगी. जेलेंस्की ने ये भी कहा कि रूस की हार उसके आक्रामक रवैये की वजह से होगी. दरअसल, जी-7 की बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को F-16 देने की घोषणा की थी, जिससे यूक्रेन के हौसले बुलंद हो गए हैं. देखें ये वीडियो.
During the G-7 meeting, the US President had announced to give F-16 to Ukraine, which has boosted Ukraine's morale. Watch this video to know more.