भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच एक्शन के तीन उपाय दिख रहे हैं. एक, सीधा हमला जिसके आसार कम हैं, दूसरा आतंकियों पर टारगेटेड अटैक, और तीसरा पाकिस्तान को रणनीतिक चोट देना. भारत ने सिंधु जल समझौता रोक दिया है और FATF की जून बैठक में पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट कराने व मई में IMF में फंडिंग पर सवाल उठाने की तैयारी कर रहा है.