अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते मध्य-पूर्व के दौरे पर होंगे, इस दौरान वो सऊदी अरब, UAE और कतर जाएंगे. ट्रंप के इस डरे में अरबों डॉलर की डील होने की संभावना है. ख़बरों के मुताबिक, कतर का शाही परिवार ट्रंप को 400 मिलियन डॉलर के एक लग्जरी जेट उपहार में देगा. देखें यूएस टॉप-10.