रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष दूत किरिल दिमित्रिव अमेरिकी के दौरे पर पहुंचे हैं. ये दौरा तब हो रहा है जब अमेरिका ने रूस की 2 बड़ी तेल कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. किरिल दिमित्रिव अमेरिका ने ट्रंप के विशेष दूत विट कॉफ से मुलाकात कर सकते हैं. देखें US टॉप 10.