अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गाजा में तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि गाजा में लोग भूख प्यास से मर रहे हैं. वहां के हालात बहुत ही भयावह हैं और हमारी मानवता के खिलाफ हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कमला हैरिस ने गाजा में मानवीय तबाही को कम करने के लिए इजरायल से पर्याप्त कदम उठाने को कहा. इसके लिए उन्होंने इजरायल को जिम्मेदार भी ठहराया.
यह भी पढ़ें: गाजा में फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, मदद का इंतजार कर रहे 104 फिलिस्तीनियों की मौत
हैरिस ने कहा कि गाजा में लोग भूख से मर रहे हैं. स्थितियां अमानवीय हैं और हमारी मानवता कहती है कि हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इजरायल सरकार को सहायता के लिए आगे आना चाहिए और इसमें तेजी लाने के लिए अधिक प्रयास करना चाहिए.
कमला हैरिस ने तत्काल युद्धविराम का आह्वान करते हुए हमास से बदले में तुरंत सभी बंधकों को रिहा करने को कहा. हैरिस ने कहा कि हमास इजरायल के साथ युद्धविराम चाहता है. बातचीत टेबल पर है और अब हमास को इस पर सहमत होने की आवश्यकता है.
अमेरिका की उपराष्ट्रपति ने कहा कि इजरायल को अपने बॉर्डर खोलने चाहिए और सहायता वितरण पर अनावश्यक प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि इजरायल मानवीय सहायता पहुंचाने वाले कर्मियों और काफिलों को निशाना न बनाए. इजरायल बुनियादी सेवाओं को बहाल करने और व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए काम करे ताकि अधिक भोजन, पानी और ईंधन उन लोगों तक पहुंच सके जिन्हें इसकी जरूरत है.
अमेरिका ने शनिवार को गाजा में अपनी पहली राहत सेवा पहुंचाई. हैरिस सोमवार को व्हाइट हाउस में इजरायली युद्ध कैबिनेट सदस्य बेनी गैंट्ज़ से मिल सकती हैं, जहां वे बेनी गैंट्ज़ को सीधा संदेश दे सकती हैं. एक इजरायली अखबार के अनुसार, हमास द्वारा अभी भी बंधकों के नाम की पूरी सूची की मांग को खारिज करने के बाद इजरायल ने रविवार को काहिरा में गाजा युद्धविराम वार्ता का बहिष्कार किया.