
यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने भारी बमबारी की है. क्रीमिया ब्रिज पर यूक्रेनी हमले के बाद तिलमिलाये रूस ने यूक्रेन के शहरों को बमों और मिसाइलों से पाट दिया है. यूक्रेन के अनुसार रूस ने 24 घंटे में 75 मिसाइलें दागी हैं. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार रूस के इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. रूसी हमले में लीव, पोलटावा, खारकीव, कीव जैसे शहरों के कई इलाकों में आग लग गई है. इन शहरों में इंटरनेट सेवा खत्म हो गई है. हमले में एक दर्जन से ज्यादा कारें जलकर खाक हो गई है.
बावजूद इसके यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हम किसी भी हालत में सरेंडर नहीं करेंगे. हमलोग लड़ेंगे. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि हमलोग कभी भी सरेंडर नहीं करेंगे, हमलोग लड़ेंगे. यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा कि दुश्मन की मिसाइलों से हमारा साहस कभी नष्ट नहीं होगा, भले ही वे हमारी राजधानी के दिल पर वार करें. न ही वे हमारे सहयोगियों के दृढ़ संकल्प को हिला पाएंगे. केवल एक चीज जो वे अपरिवर्तनीय रूप से ध्वस्त करते हैं, वह है हमारे शहरों की तबाही.

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि रूस ने यूक्रेन पर 75 मिसाइल हमले किए हैं इनमें से 41 को मिसाइलों को यूक्रेन ने मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन के आर्म्स फोर्सेज के कमांडर इन चीफ जनरल वलेरी ने कहा है कि यूक्रेन की सेना बहादुरी से रूसी हमले का जवाब दे रही है.
We. Will. Never. Surrender.
We. Will. Fight. ✊🇺🇦— Defense of Ukraine (@DefenceU) October 10, 2022
यूक्रेन ने कहा कि रूस हमें मिसाइलों के डरा नहीं सकता है. ये वार क्राइम है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूस के हमले उसका मुकाबला करने के लिए हमें और भी मजबूत बनाते हैं.
Crimean bridge this morning. pic.twitter.com/chmoUEIxt7
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) October 8, 2022
बता दें कि हाल ही में यूक्रेन की सेनाओं ने रूस पर एक बड़ा हमला करते हुए रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले एक विशाल पुल पर हमला किया है. इस पुल पर हमले की वजह से क्रीमिया का रूस से कुछ देर के लिए संपर्क टूट गया था. बाद में रूस की सेनाओं ने आनन-फानन में इस रूस को मरम्मत कराया और इसे आवागमन के योग्य बनाया. लेकिन इस हमले के बाद पुतिन प्रशासन भड़का हुआ है और ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है.
इधर कीव पर हमले के बाद इस शहर में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग बदहवाशी में शहर छोड़ रहे हैं. कीव मेट्रो पर अचानक से लोगों की भीड़ बढ़ गई है. दरअसल मिसाइलों और बमों के द्वारा हमले के दौरान अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बंकर के जैसे काम करते हैं. इसलिए लोग बमों और मिसाइलों से बचने के लिए मेट्रो स्टेशन की ओर जा रहे हैं.
9 अक्टूबर को रूस ने Zaporizhzhia शहर को निशाना बनाया था कई घंटों तक बमबारी की थी. समाचार एजेंसी द्वारा जारी तस्वीरों में हमले के बाद वहां भयानक तबाही देखने को मिली है.