scorecardresearch
 

यूक्रेन में मंत्री अचानक देने लगे इस्तीफा... जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा से पहले ऐसा क्या हुआ?

यूक्रेन के घरेलू हथियार उत्पादन की देखरेख करने वाले मंत्री ओलेक्सांडर कमिशिन ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया, और दो अन्य मंत्रियों ने भी पद छोड़ दिया है. इसके साथ ही कैबिनेट का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा खाली हो गया है. इन पदों पर अगले कुछ दिनों में नई नियुक्तियां की जाएगी.

Advertisement
X
वलोदिमीर जेलेंस्की
वलोदिमीर जेलेंस्की

यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच, घरेलू हथियार उत्पादन की देखरेख करने वाले मंत्री ओलेक्सांडर कमिशिन ने मंगलवार को सरकार पुनर्गठन में इस्तीफा दे दिया. साथ ही, न्याय मंत्री डेनिस मलियुस्का और पर्यावरण मंत्री रुस्तलान स्ट्रिलेट्स ने भी अपना पद छोड़ दिया है. इस साल की शुरुआत में हुई छंटनियों के बाद, कैबिनेट का एक तिहाई से अधिक हिस्सा अब खाली हो गया है.

राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की और उनके राजनीतिक सहयोगियों को हो सकता है कि इन पदों पर नियुक्त किया जा सकता है. जेलेंस्की इस महीने अमेरिका भी जाने वाले हैं और इससे पहले उनकी कोशिश होगी कि सरकार को दोबारा से संगठित कर सकें. माना जा रहा है कि जेलेंस्की राष्ट्रपति जो बाइडेन के सामने विक्ट्री प्लान पेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन के पोलटावा में अस्पताल-शिक्षण संस्थानों पर रूस का स्ट्राइक, मिसाइल अटैक में 41 की मौत

घरेलू स्तर पर हथियार उत्पादन की देखरेख करने वाले ओलेक्सांडर कमिशिन सरकार में अहम पद पर थे. अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए उन्होंने मैसेजिंग एप टेलीग्राम पर लिखा, "मैं रक्षा क्षेत्र में काम करना जारी रखूंगा, लेकिन एक अलग भूमिका में."

छंटनी के बाद होगी नियुक्तियां!

जेलेंस्की की पार्टी के वरिष्ठ नेता डेविड अराखामिया ने बताया कि इस हफ्ते एक अहम सरकार पुनर्गठन होगा, जिसमें आधे से ज्यादा मंत्री बदले जाएंगे. उन्होंने पहले ही कहा था, "कल हमारे लिए छंटनियों का दिन है, लेकिन उसके बाद नियुक्तियां होंगी." कमिशिन की अगुवाई में यूक्रेन ने अपने हथियार का प्रोडक्शन बढ़ाया है. उनके नेतृत्व में देश को अटैक ड्रोन से लेकिर लंबी दूरी तक मार करने वाले मिसाइलों का बड़े स्तर पर उत्पादन किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूक्रेन के वॉर जोन में 10 हजार KM घूमा इंटरनेशनल फोटोग्राफर, ग्राउंड पर क्या मंजर देखा?

रूस पर हमले के लिए बनाई मिसाइलें

कमिशिन को मार्च 2023 में राष्ट्रीय रेलवे में उनके प्रभावी कामों के बाद हथियार निर्माण के लिए जिम्मेदार मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था. उनके नेतृत्व में यूक्रेन ने हजारों लंबी दूरी के ड्रोन का उत्पादन किया है, जिनका इस्तेमाल रूस पर हमला करने के लिए किया जा रहा है. पिछले महीने, जेलेंस्की ने कहा कि कीव ने पहली बार एक नए "मिसाइल-ड्रोन" का इस्तेमाल किया और एक नई बैलिस्टिक मिसाइल के भी परीक्षण की बात बताई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement