scorecardresearch
 

एक वार और रूस के 63 सैनिकों का सफाया, यूक्रेन का हल्ला बोल

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उनकी सेना ने मकीवका में HIMARS लॉन्च सिस्टम से छह रॉकेट दागे थे. यूक्रेन सेना के जनरल स्टाफ ने जारी बयान में कहा कि 31 दिसंबर को मकीवका में दुश्मन के सैन्य उपकरणों की 10 इकाइयों को नष्ट कर दिया गया. यह भी कहा गया कि इस हमले में हताहत हुए यूक्रेनी सैनिकों के परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

रूस और यूक्रेन युद्ध को 10 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. ऐसे में यह युद्ध थमने के बजाए और हिंसक होता जा रहा है. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने पूर्वी दोनेत्सक के मकीवका में बड़ा मिसाइल हमला किया है, जिसमें 63 रूसी सैनिकों के मारे जाने की खबर है. 

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि उनकी सेना ने HIMARS लॉन्च सिस्टम से छह रॉकेट दाग दिए, जिनमें से दो को मार गिराया गया. यूक्रेन सेना के जनरल स्टाफ ने जारी बयान में कहा कि 31 दिसंबर को मकीवा में दुश्मन के सैन्य उपकरणों की 10 इकाइयों को नष्ट कर दिया गया. यह भी कहा गया कि इस हमले में हताहत हुए यूक्रेनी सैनिकों के परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी. 

दोनेत्सक के कब्जे वाले हिस्सों में रूस समर्थित एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मिसाइल हमलों में मकीवका में एक बिल्डिंग को निशाना बनाया गया था. इस इमारत में रूसी सैनिकों के होने की खबर थी. 


बता दें कि इस हमले के बाद रूस की ओर से ताबड़तोड़ कई मिसाइलें यूक्रेन पर दागी गईं. रूस के एक अधिकारी ने बताया कि कीव में इंफ्रस्ट्रक्चर को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक कई मिसाइल हमलों की आवाजाें सुनाई दी थीं. 

Advertisement

    Advertisement
    Advertisement