यूक्रेन और रूस के बीच 34 दिन से युद्ध जारी है. युद्ध की इस त्रासदी के बीच कई ऐसी प्रेम कहानियां भी सामने आईं, जिन्होंने दिल जीत लिया. ऐसी ही एक कहानी यूक्रेन सेना के कैप्टन की है. बुका और इरपिन में युद्ध लड़ रहे कैप्टन सर्गी एक हफ्ते की छुट्टी पर लौटे हैं. छुट्टी पर लौटते ही उन्होंने बिना वक्त गंवाए अपनी गर्लफ्रेंड ओक्साना के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. सर्गी जब युद्ध के मैदान में रूसी गोलियों और तोप के गोलों का सामना कर रहे होते थे तो उनकी गर्लफ्रेंड उनके लिए यूक्रेन का राष्ट्रगान गाना गाया करती थीं. सर्गी अब छुट्टी खत्म होने से पहले ही यह शादी करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने छुट्टी से लौटते ही सबसे पहले शादी का प्रस्ताव रखा.
यूक्रेन की लड़की और दिल्ली के लड़के की प्रेम कहानी भी वायरल
इसी तरह सोशल मीडिया पर यूक्रेन की लड़की और दिल्ली के लड़के अनुभव भसीन की प्रेम कहानी की भी खूब चर्चा हो रही है. कोविड फिर यूक्रेन और रूस युद्ध के कारण दो साल से दोनों प्रेमी एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे. कीव की 30 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल एना होरोदेत्स्का से जब रहा नहीं गया तो वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने यूक्रेन से चल पड़ीं. युद्ध के बीच वह किसी तरह पोलैंड पहुंची फिर वहां दो हफ्ते में दस्तवाजे तैयार करवाकर भारत आई गईं. जैसे ही वह 17 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचीं, तो उन्हें अपनी लाइफ का सबसे बेहतरीन सरप्राइज मिल गया है.

ढोल नगाड़ों के साथ ब्वॉयफ्रेंड पहुंचा एयरपोर्ट
एना जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर आईं ढोल नगाड़ों और डांस कर रहे कुछ लोगों बीच हाथ में अंगूठी लिए उनका ब्वॉयफ्रेंड अनुभव भसीन उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा था. उनकी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कौन है ये विदेशी लड़की? दिल्ली पहुंचते ही जिसे भारतीय लड़के ने कर दिया प्रपोज

मार्च में करना चाहते थे शादी
अनुभव और एना मार्च में ही शादी करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि वह कोर्ट मैरिज और स्पाउस वीजा के आवेदन के लिए यूक्रेन कागजात जुटाने गई थी लेकिन तभी युद्ध शुरू हो गया. इसी वजह से सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया.
'बड़ा जश्न नहीं मनाएंगे'
अनुभव भसीन ने बताया कि वह शादी को लेकर कोई बड़ा जश्न नहीं मनाना चाहते. वह कोर्ट मैरिज कर रहे हैं. उनकी मां ने सुझाव दिया कि हमें परिवार के साथ एक छोटी सी पार्टी रखनी चाहिए.