scorecardresearch
 

UK: प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल द्वारा लगाए गए आरोपों पर शाही परिवार ने दी सफाई, कहा- मामला चिंताजनक है

बकिंघम पेलेस (शाही परिवार) ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि पूरा परिवार इस बात को जानकर दुखी है कि बीते कुछ साल हैरी और मेगन के लिए कितने मुश्किल भरे रहे होंगे. जो मुद्दे उठाए गए हैं, खासकर रेस (नस्ल) से जुड़ा मुद्दा चिंताजनक है. इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया गया है जिनपर परिवार द्वारा प्राइवेटली बात की जाएगी.

Advertisement
X
प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल का चर्चित इंटरव्यू (फोटो-PTI)
प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल का चर्चित इंटरव्यू (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल ने किए हैं कई बड़े खुलासे
  • मेगन ने शाही परिवार पर लगाया नस्लभेद का आरोप
  • आरोप पर ब्रिटेन के शाही परिवार ने दी है सफाई

ब्रिटेन के शाही खानदान से ताल्लुक रखने वाले प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया. इसके बाद पूरी दुनिया में इस इंटरव्यू पर चर्चा शुरू हो गई है. अभिनेत्री और एंकर ओप्रा विन्फ्रे को दिए इस इंटरव्यू में मेगन मर्केल ने ऐसा खुलासा किया कि अब शाही परिवार को भी अपनी सफाई देने के लिए बयान देना पड़ा है.

साल 2020 के जनवरी महीने में प्रिंस हैरी, अपनी पत्नी मेगन मर्केल के साथ शाही परिवार से अलग हो गए थे. जिसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ अमेरिका जा बसे. इसके बाद अब ओप्रा विन्फ्रे के साथ आए इंटरव्यू में प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल ने कई खुलासे किए हैं. जिसमें सबसे बड़ा खुलासा ये था कि 'शाही परिवार को उनके आने वाले बच्चे के रंग को लेकर चिंता थी.'

इसके अलावा मेगन ने ये खुलासा भी किया कि शाही परिवार में उनके साथ  ऐसी परिस्थितियां बन गई थीं कि उन्हें कई बार सुसाइड करने का ख्याल भी आया. इस इंटरव्यू में मेगन ने शाही परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि' शाही परिवार उनके बेटे आर्ची को प्रिंस नहीं बनाना चाहता था, क्योंकि उसके जन्म से पहले उन्हें डर था कि कहीं उसका रंग ब्लैक ना हो.

Advertisement

हालांकि मेगन ने ये खुलासा नहीं किया कि परिवार के किस सदस्य को उनके आने वाले बेटे के रंग से आपत्ति थी. इस इंटरव्यू के बाद ही शाही परिवार को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा होने लगी है. अब इस मामले को लेकर बकिंघम पेलेस (शाही परिवार) ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है, बकिंघम पेलेस ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, 'पूरा परिवार इस बात को जानकर दुखी है कि बीते कुछ साल हैरी और मेगन के लिए कितने मुश्किल भरे रहे होंगे.'

स्टेटमेंट में आगे कहा गया है, 'जो मुद्दे उठाए गए हैं, खासकर रेस (नस्ल) से जुड़ा मुद्दा चिंताजनक है. बाकी अनुस्मरणों में कुछ भिन्नता हो सकती है. लेकिन वे सभी मुद्दे गंभीरता से लिए गए हैं. जिनपर परिवार द्वारा प्राइवेटली (निजी तौर पर) बात की जाएगी.'

ब्रिटेन की क्वीन की तरफ से जारी किए गए इस स्टेटमेंट में आगे कहा गया है, 'परिवार के सदस्य हैरी, मेगन और बेटे आर्ची से हमेशा बहुत प्यार करेंगे.'

 

Advertisement
Advertisement