पहली तस्वीर: प्रिंस हैरी की गोद में दिखा रॉयल बेबी, मेगन मार्कल भी साथ
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी अपनी पत्नी मेगन मार्कल और नवजात बेटे के साथ आधिकारिक फोटो के लिए सबके सामने आए. मेगन ने 6 मई 2019 को अपने पहले बेटे को जन्म दिया था.
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी अपनी पत्नी मेगन मार्कल और नवजात बेटे के साथ आधिकारिक फोटो के लिए सामने आए. मेगन ने 6 मई 2019 को अपने पहले बेटे को जन्म दिया था. तीनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. मेगन जहां व्हाइट ड्रेस में दिखीं वहीं हैरी ग्रे कलर के सूट-पैंट और सफेद शर्ट में नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रिंस हैरी बच्चे को गोद में लिए दिख रहे हैं.
दोनों ने अपने बच्चे को दुनिया से विंड्सर किले के सेंट जॉर्ज हॉल में परिचित कराया. यह वही जगह है जहां पर दोनों ने एक साल पहले अपनी शादी का रिसेप्शन रखा था. नन्हा प्रिंस अपने पापा की गोद में सफेद कपड़े में लिपटा हुआ था और उसके सिर पर सफेद रंग की कैप भी थी. मेगन वीडियो में अपने लाडले को पुचकारती और उसे निहारती नजर आ रही हैं.
Advertisement
BREAKING: Prince Harry makes a statement to the media.
He says: “Meghan and myself had a baby boy this morning.
“It’s been the most amazing experience I could ever imagine.
खबरों के मुताबिक नन्हें प्रिंस को The Earl of Dumbarton का टाइटल मिल सकता है. बच्चे को फिलहाल प्रिंस का तमगा नहीं मिलेगा लेकिन ऐसा हो सकता है यदि रानी इस मामले में हस्तक्षेप करें. जहां तक बच्चे के नाम का सवाल है तो बता दें कि राजसी परिवार ने अभी तक बच्चे के नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि खबर है कि इस बारे में जल्द ही घोषणा की जा सकती है.
Advertisement
मेगन ने अपने बच्चे को दुनिया से परिचित कराते हुए कहा, "उसका मिजाज बहुत प्यारा है, वह बहुत शांत है. वह हमारा स्वप्न रहा है. मेरे पास दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ पुरुष हैं. मां बनना सबसे प्यारा अनुभव है. अभी सिर्फ 2 ढाई दिन ही हुए हैं और हम अपने नटखट शैतान को पाकर बहुत खुश हैं." वहीं प्रिंस हैरी ने कहा, "मुझे नहीं पता उसे ये सब किससे मिला है."