scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन हैं Oprah Winfrey: रॉयल फैमिली के बहू-बेटे के जिनके इंटरव्यू से आया भूचाल

ओपरा विनफ्रे
  • 1/13

लंदन की रॉयल फैमिली के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल का इंटरव्यू लेने वाली ओपरा विनफ्रे लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पश्चिम में तो ओपरा एक बेहद लोकप्रिय चेहरा हैं हालांकि भारत में कम लोग उनके बारे में विस्तार से जानते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं ओपरा विनफ्रे और उनकी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियां क्या हैं जिनके चलते उन्हें दुनिया भर में जाना जाता है.

ओपरा विनफ्रे
  • 2/13

ओपरा का बुनियादी परिचय ये है कि वह एक अमेरिकन टीवी शो की होस्ट हैं. लेकिन इसके अलावा वह एक टीवी प्रोड्यूसर, एक्ट्रेस, ऑथर और फिलैन्थ्रॉपिस्ट के तौर पर भी जानी जाती हैं.

ओपरा विनफ्रे
  • 3/13

लेकिन उनकी प्रोफेशनल लाइफ से भी ज्यादा दिलचस्प है उनकी निजी जिंदगी और उनका स्ट्रगल. ओपरा का जन्म मिसिसिप्पी में हुआ था. उनकी मां एक सिंगल मदर थीं जो कि एक मेड का काम किया करती थीं. ओपरा का जीवन इतनी गरीबी में बीता कि वो बुनियादी चीजें भी अफॉर्ड नहीं कर पाती थीं.

Advertisement
ओपरा विनफ्रे
  • 4/13

उनका बचपन गरीबी और चाइल्ड अब्यूज़ में गुजरा. उनकी दादी उन्हें बेतहाशा पीटा करती थीं और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था. तन ढंकने के लिए ओपरा आलू की बोरियों से बनी पोशाक पहना करती थीं. 

ओपरा विनफ्रे
  • 5/13

जब वह 9 साल की हुईं तो उन्हें उनके कजिन, अंकल और पारिवारिक दोस्तों के द्वारा मोलेस्ट किया गया. कई सालों तक अब्यूज, मोलेस्टेशन और नजरअंदाज किए जाने के बाद 13 साल की उम्र में वह घर से भाग गईं.

ओपरा विनफ्रे
  • 6/13

14 साल की उम्र में उन्होंने एक प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया जो जन्म के कुछ ही घंटे बाद मर गया. हालांकि ओपरा की दादी उसे बहुत मारती पीटती थीं लेकिन उन्होंने उसे लिखना-पढ़ना सिखा दिया था. इसी कुशलता का इस्तेमाल करते हुए उसने जल्द ही बाइबल की सभी वर्सेज याद कर लिए जिसके बाद उन्हें नाम मिला "द प्रीचर".

ओपरा विनफ्रे
  • 7/13

बाद में उन्हें उनके पिता के पास भेज दिया गया जिन्होंने ओपरा की पढ़ाई को महत्व दिया और उन्हें स्कूल भेजा. स्कूल में उनके क्लासमेट उनकी गरीबी और रंग की वजह से उनका मजाक बनाया करते थे लेकिन ओपरा ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने मेहनत की और पब्लिक स्पीकिंग व ड्रामा सीखा. वह स्कूल प्रेसिडेंट बनीं और स्कूलिंग के बाद उन्होंने पब्लिक स्पीकिंग कॉन्टेस्ट जीता जिसके बाद उन्हें उच्च शिक्षा के लिए डोनेशन मिली.

ओपरा विनफ्रे
  • 8/13

हालांकि ओपरा ने जिंदगी की शुरुआत में बहुत सी बाधाएं देखीं लेकिन वह बढ़ती गईं. उन्होंने ब्रॉडकास्टिंग जॉब कीं और “People are Talking” नाम का एक शो किया जिसने उन्हें बेहिसाब प्यार और शोहरत दिलाई. इसके बाद उन्हें AM Chicago नाम का शो होस्ट करने का मौका मिला जो कि सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाला टॉक शो बना.

ओपरा विनफ्रे
  • 9/13

ये शो उस दौर में इतना बड़ा हिट साबित हुआ कि इसका नाम बदलकर ओपरा विन्फ्रे शो कर दिया गया. और इस कामयाबी के बाद ओपरा ने कभी पलटकर नहीं देखा. उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली द ओपरा विनफ्रे टॉक शो के जरिए जो अपनी तरह का सबसे ज्यादा रेटिंग प्राप्त करने वाला शो है. ये शो शिकागो से प्रसारित हुआ करता था.
 

Advertisement
ओपरा विनफ्रे
  • 10/13

ओपरा को 20वीं सदी की सबसे रईस अफ्रीकन अमेरिकन महिला के तौर पर जाना जाता है. साल 2007 में वह दुनिया की सबसे प्रभावी महिला बनकर उभरी थीं.

ओपरा विनफ्रे
  • 11/13

ओपरा बड़े पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने The Color Purple और Beloved जैसी फिल्मों में काम किया है. वह एक वेबसाइट चलाती हैं जिसका नाम ओपरा डॉट कॉम है. इस वेबसाइट पर ओपरा से जुड़ी सभी किताबें, टीवी शोज, फिल्में और अन्य साहित्य मौजूद है.

ओपरा विनफ्रे
  • 12/13

19 जनवरी 1954 को मिसिसिप्पी में जन्मीं ओपरा रॉयल फैमिली का इंटरव्यू लेने से पहले माइकल जैक्सन जैसी तमाम दिग्गज हस्तियों के इंटरव्यू ले चुकी हैं.

ओपरा विनफ्रे
  • 13/13

[Photo Credit: Getty Images]

Advertisement
Advertisement