scorecardresearch
 

ब्रिटेन: प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल सोशल मीडिया को कहेंगे अलविदा, ये है वजह

इससे पहले इस जोड़े ने अपने एक साल के बेटे के साथ कहीं और बसने के मद्देनजर आधिकारिक शाही दायित्वों से किनारा कर लिया था. ससेक्स के ड्यूक और डचेस प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
X
प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल.(फाइल फोटो)
प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल.(फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्विटर और फेसबुक से शाही जोड़े ने बनाई दूरी
  • अमेरिका में अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करेंगे

ससेक्स के ड्यूक और डचेस प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल ने सोशल मीडिया को अलविदा कहने का फैसला लिया है. उन्होंने यह फैसला अमेरिकी में अपनी भूमिकाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया है. संडे टाइम्स के मुताबिक रॉयल परिवार के अपने सीनियर पद से हटने के बाद यह जोड़ा अब खुद को ट्विटर और फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूर कर लेगा. 

इस ब्रिटिश जोड़े के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अमेरिका में अपनी प्रगतिशील भूमिका के लिए इस जोड़े ने यह फैसला लिया है. इससे पहले इस जोड़े ने अपने एक साल के बेटे के साथ कहीं और बसने के मद्देनजर आधिकारिक शाही दायित्वों से किनारा कर लिया था.

सूत्रों के मुताबिक इस जोड़े की सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की कोई योजना नहीं थी और यह जोड़ा अपने आर्चवेल फाउंडेशन के लिए भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे, इसकी संभावनाएं बेहद कम है. सोशल मीडिया पर नफरत और ट्रोलिंग से भी मेगन आहत हुई थीं. उनका कहना था कि यह उनके लिए काफी खराब अनुभव था.

प्रिंस हैरी से शादी से पहले 39 वर्षीय मेगन मर्केल के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स थे. इंस्टाग्राम पर उनके 1.9 मिलियन, 350000 ट्विटर फॉलोअर्स और फेसबुक पर 80 हजार फॉलोअर्स थे. मेगन की 'द टिग' नाम की  एक लाइफस्टाइल वेबसाइट और ब्लॉग भी था जिसके जरिए वह अपने दोस्त के बिजनेस को प्रमोट करती थी.

Advertisement

हालांकि 36 वर्षीय प्रिंस हैरी को डेट करने के बाद उन्हें अपनी यह सारी गतिविधियां बंद करनी पड़ी थी जिसके बाद इस जोड़े ने ससेक्स रॉयल नाम से एक संयुक्त इंस्ट्राग्राम अकाउंट बनाया था. आधिकारिक शाही दायित्वों से पीछे हटने के बाद इस जोड़े ने इस अकाउंट पर भी पोस्ट करना बंद कर दिया था.

न्यूजपेपर की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया से दूरी के बाद यह कपल अपने काम का प्रमोशन ऑनलाइन वीडियो और टेलीविजन पर करते रहेंगे. इस जोड़े का नेटफ्लिक्स और स्पॉटिफाइ पर प्रोडक्शन और पॉडकास्ट भी है. कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद उम्मीद है कि यह कपल सार्वजनिक स्थानों पर भी नजर आएगा.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement