scorecardresearch
 

ट्रम्प के डिपोर्टेशन प्लान को मिला टेक्सास का सपोर्ट, 1,400 एकड़ जमीन देने की पेशकश की

टेक्सास ने अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर के पास 1,400 एकड़ जमीन डोनाल्ड ट्रम्प के डिपोर्टेशन प्लान को समर्थन देने के लिए ऑफर की है. दूसरी ओर, लॉस एंजेलेस जैसे राज्य प्रवासियों की सुरक्षा के लिए ‘सैंक्चुरी सिटी’ लॉ पास कर विरोध जता रहे हैं.

Advertisement
X
US प्रेसिडेंट-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प. (फाइल फोटो)
US प्रेसिडेंट-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प. (फाइल फोटो)

टेक्सास ने अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर के पास 1,400 एकड़ सरकारी जमीन प्रेसिडेंट-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प के डिपोर्टेशन प्लान को सपोर्ट करने के लिए ऑफर की है. टेक्सास की लैंड कमिश्नर डॉन बकिंघम ने ट्रम्प को लेटर लिखकर यह जमीन इस्तेमाल करने का प्रपोजल दिया है. यह जमीन स्टार काउंटी में है, जो McAllen से करीब 35 मील दूर है. बकिंघम ने कहा कि इस प्रॉपर्टी का यूज ऐसे लोगों को डिटेन, प्रोसेस और डिपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है, जो 'वायलेंट क्रिमिनल्स' हैं.  

बॉर्डर पर वॉल का मुद्दा
  
बकिंघम ने अपने प्रीडेसर को क्रिटिसाइज करते हुए कहा कि उन्होंने इस प्रॉपर्टी पर वॉल बनाने का विरोध किया था. उनका आरोप है कि इससे वायलेंस और माइग्रेंट्स का शोषण बढ़ा है. टेक्सास ने पिछले महीने यह लैंड खरीदी थी ताकि बॉर्डर सिक्योरिटी को स्ट्रॉन्ग किया जा सके और वॉल बनाने की प्लानिंग को आगे बढ़ाया जा सके.  

यह भी पढ़ें: WWE फाउंडर की पत्नी ट्रंप की शिक्षा मंत्री, पेड सेक्स के आरोपी अटॉर्नी जनरल और एंकर रक्षा मंत्री! ट्रंप कैबिनेट के इन चेहरों पर जमकर हो रहा बवाल

ट्रम्प की नई स्ट्रैटेजी
  
डोनाल्ड ट्रम्प ने हिंट दिया है कि वे इमिग्रेशन को लेकर नेशनल इमरजेंसी डिक्लेयर कर सकते हैं. लेकिन कई लोगों ने इस पर कंसर्न जताई है. उनका कहना है कि लाखों लोगों को डिपोर्ट करने की प्लानिंग से ह्यूमैनिटेरियन और लॉजिस्टिक प्रॉब्लम्स खड़ी हो सकती हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या जाते-जाते बाइडेन करवा देंगे थर्ड वर्ल्ड वॉर? ट्रंप के बेटे ने किस फैसले पर उठाए सवाल

दूसरे स्टेट्स का रेस्पॉन्स
  
जहां टेक्सास ट्रम्प की इमिग्रेशन पॉलिसीज के साथ खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ स्टेट्स इसका विरोध कर रहे हैं. इसी दिन, लॉस एंजेलेस ने ‘सैंक्चुरी सिटी’ का लॉ पास किया, जो माइग्रेंट्स को प्रोटेक्ट करता है और लोकल अथॉरिटीज को फेडरल इमिग्रेशन एजेंसीज के साथ कोऑपरेशन लिमिट करने के लिए कहता है.  

यह भी पढ़ें: ट्रंप के शासन में कैसे होंगे अमेरिका-भारत के संबंध, फरीद जकारिया ने समझाया

बढ़ रहा है डिवाइड

ट्रम्प की पॉलिसीज को लेकर स्टेट्स में डिवाइड साफ दिख रहा है. टेक्सास ने इस प्रॉपर्टी के जरिए ट्रम्प की प्लानिंग को सपोर्ट करने का ऑफर दिया है. वहीं, लॉस एंजेलेस जैसे स्टेट्स इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं. अब देखना ये है कि ट्रम्प की पॉलिसीज कैसे लागू होती हैं और इसका असर अमेरिका की पॉलिटिक्स और लोगों पर कैसा पड़ता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement