scorecardresearch
 

'क्या आप चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के मेंबर रहे हैं?', जब TIKTOK के CEO से कड़ाई से हुई पूछताछ

अमेरिकी सीनेटरों ने TIKTOK के CEO से कड़ाई से पूछताछ की है.अमेरिकी सीनेटर टॉम कॉटन ने बार-बार टिकटॉक के सीईओ शोउ जी च्यू से चीन के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा. सीनेटरों ने यह भी पूछा कि क्या वह कभी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े थे?

Advertisement
X
टिकटॉक के सीईओ शोउ जी च्यू
टिकटॉक के सीईओ शोउ जी च्यू

सीनेट की सुनवाई के दौरान अमेरिकी सांसदों ने सोशल मीडिया कंपनी टिकटॉक के सीईओ शोउ जी च्यू  से कड़ाई से पूछताछ की है. शोउ जी च्यू (Shou Zi Chew) पर आरोप है कि वह अपना डाटा चीनी सेना- पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को शेयर कर रहे हैं. अमेरिकी सीनेटरों ने उनसे सवाल करते हुए पूछा कि क्या वह कभी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े थे? इस दौरान मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से भी पूछताछ की गई और उन्होंने बच्चों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कथित नतीजों से प्रभावित परिवारों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.

टिकटॉक पर लगे हैं आरोप

टिकटॉक पर आरोप है कि उसके द्वारा जानबूझकर बच्चों की सुरक्षा खतरे में डालकर सोशल मीडिया माध्यमों में बच्चों की मानसिक सेहत बिगाड़ने वाले, आत्महत्या के लिए उकसाने वाले और शोषण का शिकार बनाने वाले फीचर शामिल किए हैं. अमेरिकी सीनेटर टॉम कॉटन ने बार-बार टिकटॉक के सिंगापुर प्रमुख शोउ ज़ी च्यू से चीन के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से उनके संबंधों को लेकर भी कड़े सवाल किए.

कड़ाई से हुई पूछताछ 

अमेरिकी सीनेट हॉले ने शोउ जी च्यू से पूछा, "क्या आप कभी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रहे हैं?" जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "सीनेटर, मैं सिंगापुर का हूं. मेरा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ संबंध नहीं है. " हॉले ने फिर पूछा, "क्या आप कभी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े रहे हैं?" जिस पर च्यू ने जवाब दिया, "नहीं, सीनेटर, मैं सिंगापुर से ताल्लुक रखता हूं."

Advertisement

170 मिलियन से अधिक अमेरिकी हैं टिकटॉक का इस्तेमाल

पिछले साल मार्च में चीनी स्वामित्व वाली कंपनी टिकटॉक से कड़े सवाल-जवाब किए गए थे, जिसके बाद बुधवार को अमेरिकी सांसदों के सामने टिकटॉक के सीईओ च्यू पहली बार हाजिर हुए.  कुछ लोगों का सुझाव था कि ऐप बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है और यूजर्स का डेटा चीन की सरकार को दिया जा सकता है. च्यू ने खुलासा किया कि 170 मिलियन से अधिक अमेरिकी हर महीने टिकटॉक का इस्तेमाल करते हैं जो कि  पिछले वर्ष की तुलना में 20 मिलियन अधिक है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement