scorecardresearch
 

तालिबान का ऐलान- कंधार में ही है सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा, जल्द हो सकता है संबोधन

तालिबान का सुप्रीम लीडर मुल्ला हिबतुल्लाह अखुंदजादा (Mullah Hibatullah Akhundzada) इस वक्त अफगानिस्तान के कंधार में ही है. तालिबान की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है. 

Advertisement
X
हिबतुल्लाह अखुंदजादा (फोटो-रॉयटर्स)
हिबतुल्लाह अखुंदजादा (फोटो-रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंधार में है तालिबान का सुप्रीम लीडर
  • जल्द लोगों के सामने आएगा हिबतुल्लाह

अफगानिस्तान (Afghanistan) में विदेशी सेनाओं की वापसी के बाद तालिबान (Taliban) अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है. तालिबान का सुप्रीम लीडर मुल्ला हिबतुल्लाह अखुंदजादा (Mullah Hibatullah Akhundzada) इस वक्त अफगानिस्तान के कंधार में ही है. तालिबान की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है. 

तालिबान ने सोमवार को जानकारी दी कि हिबतुल्लाह अखुंदजादा लंबे वक्त से कंधार में ही है और वो जल्द ही लोगों के सामने आएगा. माना जा रहा है कि अमेरिकी और अन्य सेनाओं की वापसी की तारीख जब खत्म होगी तब हिबतुल्लाह अखुंदजादा दुनिया के सामने आ सकता है, यानी 31 अगस्त के बाद कभी भी वह अपना संबोधन दे सकता है. 

साल 2016 में जब तालिबान का तत्कालीन सुप्रीम लीडर मुल्ला मंसूर अख्तर मारा गया था, उसके बाद हिबतुल्लाह अखुंदजादा को तालिबान का सुप्रीम लीडर बनाया गया. तब से ही हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने तालिबान को एकजुट करने का काम किया, सभी गुटों को आपस में मिलाया. और अब पांच साल बाद पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्ज़ा है. 

दुनिया ने अभी तक तालिबान के अलग-अलग प्रमुख नेताओं को देखा है, जब से अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुआ है तब से प्रवक्ता, विदेश मामलों के जानकार, गृह मामलों के जानकार और अन्य तालिबानी नेता दुनिया के सामने आए हैं. हालांकि, सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा अभी भी किसी के सामने नहीं आया है. 

आपको बता दें कि अमेरिकी सेना ने 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने की बात की है. कई देशों की सेनाएं अबतक अफगानिस्तान छोड़ चुकी हैं. इसी के बाद तालिबान अपनी सरकार अफगानिस्तान में बना सकता है. 14 अगस्त को तालिबान ने काबुल स्थित राष्ट्रपति पैलेस पर कब्जा जमाकर अफगानिस्तान को अपने कब्जे में कर लिया था.  

 

 

Advertisement
Advertisement