scorecardresearch
 

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर आत्मघाती हमला, 2 पुलिसकर्मियों की मौत

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रविवार रात हुए आत्मघाती विस्फोट में एक सब-इंस्पेक्टर समेत कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. एसएसपी मसूद बंगश ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने पेशावर के चमकनी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में रिंग रोड पर मवेशी बाजार के पास पुलिस की मोबाइल वैन पर हमला किया.

Advertisement
X
खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर आत्मघाती हमले में दो पुलिस की मौत. (सांकेतिक फोटो. फोटो सोर्स@Meta AI)
खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर आत्मघाती हमले में दो पुलिस की मौत. (सांकेतिक फोटो. फोटो सोर्स@Meta AI)

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य  घायल होने की खबर सामने आई है.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रविवार रात हुए आत्मघाती विस्फोट में एक सब-इंस्पेक्टर समेत कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

एसएसपी मसूद बंगश ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने पेशावर के चमकनी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में रिंग रोड पर मवेशी बाजार के पास पुलिस की मोबाइल वैन पर हमला किया.

वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने हमले की निंदा की और घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी. इससे पहले दिन में ग्वादर में एक मस्जिद के पास हमलावरों द्वारा हथगोला फेंकने के बाद हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था.

पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में आतंकवादी हिंसा और सुरक्षा अभियान तेज हो गए, तथा नवंबर 2014 के बाद पहली बार आतंकवादी हमलों की संख्या 100 को पार कर गई.

Advertisement

आतंकवादियों द्वारा बढ़ते हमलों (विशेषकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में), को देखते हुए सुरक्षाबलों ने भी काउंटरटेररिज्म ऑपरेशन तेज कर दिए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement