scorecardresearch
 

ECO शिखर सम्मेलन में पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने ईरानी राष्ट्रपति पेज़ेशकियन से की मुलाकात

PAK पीएम शहबाज शरीफ ने बताया कि खानकेंडी में 17वें ECO शिखर सम्मेलन के अवसर पर आज ईरान के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. मसूद पेजेशकियन से मुलाकात की. हमने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की और हाल ही में इजरायल के अवैध आक्रमण के मद्देनजर क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा की.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ. (फोटो क्रेडिट - AP)
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ. (फोटो क्रेडिट - AP)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को अजरबैजान के खानकेंदी में आयोजित 17वें आर्थिक सहयोग संगठन (ECO) शिखर सम्मेलन में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियन से मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की और हाल के इजरायल-ईरान तनाव को लेकर क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की. इस बारे में PAK पीएम ने एक्स पर पोस्ट साझा कर जानकारी दी है.

Advertisement

पाकिस्तान के पीएम ने ईरान के राष्ट्रपति से अपनी मुलाकात का एक वीडियो एक्स पर साझा किया है, जिसमें दोनों नेता गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को साझा कर शहबाज शरीफ ने लिखा, 'खानकेंडी में 17वें ECO शिखर सम्मेलन के अवसर पर आज ईरान के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. मसूद पेजेशकियन से मुलाकात की. हमने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की और हाल ही में इजरायल के अवैध आक्रमण के मद्देनजर क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा की.'

शहबाज शरीफ ने इजरायल की हालिया आक्रामकता के दौरान राष्ट्रपति पेज़ेशकियन के साहसिक और समझदारी भरे नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने ईरान द्वारा सीजफायर के लिए किए गए फैसले का स्वागत किया, जिसे उन्होंने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण बताया.

शरीफ ने ईरान के लोगों और सरकार के साथ पाकिस्तान की अटूट एकजुटता को दोहराया और क्षेत्र में शांति के लिए बातचीत और कूटनीति को एकमात्र व्यवहार्य रास्ता बताया.

Advertisement

मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने पाकिस्तान और ईरान के बीच चल रहे सहयोग की समीक्षा की और पहले की गई बैठकों में लिए गए निर्णयों पर प्रगति से संतुष्टि व्यक्त की. दोनों ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की प्रतिबद्धता जताई.

बता दें कि 17वां ईसीओ शिखर सम्मेलन 3-4 जुलाई 2025 को खानकेंदी में आयोजित किया गया था. ये सम्मेलन में क्षेत्रीय व्यापार, सतत विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने पर केंद्रित था.

सम्मेलन में शरीफ ने अपने संबोधन में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों जैसे कि ग्लेशियरों का पिघलना, मरुस्थलीकरण और बाढ़, पर क्षेत्रीय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement