scorecardresearch
 

पत्‍नी ने चलाई कार तो पति ने दे दिया तलाक

सउदी अरब में कार चलाने के वीडियो से पति को चौंकाने की कोशिश एक महिला उलटी पड़ गई. उसके पति ने देश में महिलाओं के वाहन चलाने पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने और सामाजिक परंपराओं को तोड़ने के लिए उसे तलाक देने का फैसला कर लिया.

Advertisement
X
कार चलाने पर आई तलाक की नौबत
कार चलाने पर आई तलाक की नौबत

सउदी अरब में कार चलाने के वीडियो से पति को चौंकाने की कोशिश एक महिला को उलटी पड़ गई. उसके पति ने देश में महिलाओं के वाहन चलाने पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने और सामाजिक परंपराओं को तोड़ने के लिए उसे तलाक देने का फैसला कर लिया.

देश के पूर्वी प्रांत के एक व्यक्ति को उसकी पत्‍नी ने कार चलाने वाला अपना वीडियो मोबाइल एप्लीकेशन वाट्सएप्प से उसके मोबाइल पर भेजा. व्यक्ति की पत्‍नी इससे अपने पति को चौंकाना चाहती थी.

गल्फ न्यूज के अनुसार वह व्यक्ति इसलिए नाराज हुआ, क्योंकि उसकी पत्‍नी ने यह फैसला उसे सूचित किए बगैर किया. व्यक्ति ने दलील दी कि उसकी पत्‍नी ने कानून और सामाजिक परंपराओं का उल्लंघन किया है.

व्यक्ति ने जज को बताया कि उसने वीडियो क्लिप देखने के बाद उसने अपनी पत्‍नी की पिटाई नहीं की बल्कि उसे केवल घर से चले जाने और तलाक के कागजात तैयार होने तक अपने परिवार के साथ रहने के लिए कह दिया.

Advertisement
Advertisement