चीन के एक दक्षिण-पूर्वी शहर में अपने तलाक से परेशान 37 साल के एक शख्स ने आज स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के एक समूह को कथित तौर पर कार से टक्कर मार दी, जिसमें तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य जख्मी हो गए.
खबरों के मुताबिक फुझू शहर के झुआंगतू गांव में आरोपी शख्स ने लोगों के समूह को रौंद दिया. हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक आरोपी ने मौके से फरार होने की कोशिश की, पर उसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया और पुलिस की कार में ले गई.
आरोपी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह शादी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहा है. एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि संदिग्ध के कार में पेट्रोल और उसके हाथ में एक लाइटर थी. स्थानीय बम निरोधक दस्ते ने उसे हिरासत में लिया. मारे गए लोगों में बच्चे भी शामिल थे जो स्कूल से अपने घर जा रहे थे.
कुछ लोगों ने मिन्हू काउंटी नंबर 2 अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. एक सूत्र ने बताया कि एक ही परिवार के तीन लोग मारे गए जबकि एक जीवित बचने में कामयाब रहा. पुलिस ने बताया कि आरोपी इस वजह से परेशान था क्योंकि उसकी पत्नी उससे तलाक चाहती थी.