scorecardresearch
 

सऊदी आने वालों के लिए MBS ने उठाया ये बड़ा कदम, भारतीयों पर क्या होगा असर?

अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सऊदी अरब ने KSA Visa नामक एक प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की है. हर साल बड़ी संख्या में भारतीय घूमने, हज या उमराह करने के लिए सऊदी अरब जाते हैं.

Advertisement
X
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (फाइल फोटो)
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (फाइल फोटो)

हज, उमराह या घूमने के लिए सऊदी अरब जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. वीजा आवेदन प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए सऊदी अरब ने मंगलवार को KSA Visa नामक एक प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की है. यह प्लेटफॉर्म आने वाले वर्षों में पर्यटकों को सऊदी अरब की तरफ आकर्षित करने के लिए लॉन्च किया गया है. McKinsey & Company की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के अंत तक कम से कम 20 लाख भारतीय पर्यटक सऊदी अरब जाएंगे.

मंगलवार को डिजिटल गवर्नमेंट फोरम (डीजीएफ) को संबोधित करते हुए सऊदी विदेश मंत्रालय में कार्यकारी मामलों के सहायक मंत्री अब्दुलहदी अलमंसौरी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म 30 से अधिक एजेंसियों, मंत्रालयों और निजी क्षेत्र को जोड़ते हुए बनाया गया है. ताकि वीजा प्राप्त करने की प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाया जा सके. इसमें हज, उमरा और पर्यटन वीजा शामिल है. 

वीजा आवेदन प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाने की कोशिश

सऊदी की सरकारी समाचार एजेंसी सऊदी गैजेट के अनुसार, GOV.SA एक स्मार्ट सर्च इंजन है जो सऊदी अरब आने वालों को उपलब्ध वीजा के बारे में तुरंत जानकारी देगा. यह प्लेटफॉर्म यह भी बताएगा कि वीजा के लिए किन चीजों की जरूरत है और वीजा के लिए कैसे आवेदन करना है. इसमें वीजा को दोबारा जारी कराने की भी सुविधा होगी.
 
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सऊदी अरब ने यह कदम देश में पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए उठाया है. सऊदी अरब 2030 तक पर्यटक लक्ष्य को सालाना पंद्रह करोड़ करने की योजना बना रहा है. 

Advertisement

सऊदी अरब ने इस साल अभी तक लगभग दो करोड़ वीजा जारी किए हैं. खास बात यह है कि सऊदी अरब ने डिजिटल वीजा जारी करने की अवधि को घटाकर एक मिनट कर दिया है. वीजा डिजिटलीकरण के लिए सऊदी अरब ने 56 देशों के साथ मिलकर काम किया है.

2024 के आम बजट में अनुमानित लक्ष्यों के अनुसार, सऊदी अरब पर्यटन क्षेत्र को 289 बिलियन सऊदी रियाल तक पहुंचाना चाहता है. सऊदी अरब का लक्ष्य है कि 2024 तक 8.8 करोड़ लोग सऊदी अरब आए, जिससे पर्यटन क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो सके.

दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने की विदेश यात्रा

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल दो करोड़ से अधिक भारतीयों ने विदेश यात्रा की. विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों का तीसरा सबसे बड़ा कारण पर्यटन था. यानी विदेश घूमने जाने वाले लोगों की संख्या तीसरी सबसे ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 के सिर्फ पहले चार महीने में लगभग 85 लाख लोग विदेश यात्रा कर चुके हैं. 

McKinsey & Company की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में भारतीय यात्रियों द्वारा चुने गए शीर्ष 10 अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन में सऊदी अरब तीसरे स्थान पर था. पहले और दूसरे स्थान पर क्रमशः UAE और अमेरिका थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement