scorecardresearch
 

'कम से कम 8 बच्चे पैदा करें', पुतिन ने रूसी महिलाओं से क्यों कहा ऐसा?

पुतिन ने कहा कि हमें आने वाले कुछ दशकों तक रूस की आबादी बढ़ाने का लक्ष्य रखना होगा. उन्होंने कहा कि हमारे यहां अब भी कई समुदाय है, जो आज भी बड़े परिवारों में यकीन रखते हैं. उनके चार, पांच या उससे भी ज्यादा बच्चे हैं. हमारी दादी, परदादी और परनानी के 7, 8 या उससे भी ज्यादा बच्चे होते थे. 

Advertisement
X
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी महिलाओं से कम से कम आठ बच्चे पैदा करने की अपील की है. पुतिन ने कहा कि रूसी महिलाओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए और बड़े परिवार को 'आदर्श' बनाना चाहिए. पुतिने ने ये बात वर्ल्ड रशियन पीपुल्स काउंसिल को संबोधित करते हुए कही.

पुतिन ने कहा कि हमें आने वाले कुछ दशकों तक रूस की आबादी बढ़ाने का लक्ष्य रखना होगा. उन्होंने कहा कि हमारे यहां अब भी कई समुदाय है, जो आज भी बड़े परिवारों में यकीन रखते हैं. उनके चार, पांच या उससे भी ज्यादा बच्चे हैं. हमारी दादी, परदादी और परनानी के 7, 8 या उससे भी ज्यादा बच्चे होते थे. 

पुतिन ने कहा कि रूस को बड़े परिवारों को 'जीवन जीने का तरीका' अपनाकर ऐसी परंपराओं को जिंदा रखना होगा. उन्होंने कहा कि परिवार सिर्फ राज्य या समाज का ही आधार नहीं है, बल्कि धार्मिक लिहाज से भी सही है.

उन्होंने कहा कि सभी रूसी सार्वजनिक संगठनों और पारंपरिक धर्मों को परिवारों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और यही सालों-साल पुराने रूस का भविष्य होना चाहिए.

पुतिन का ये बयान ऐसे समय आया है, जब यूक्रेन के साथ जंग को 20 महीने से ज्यादा हो चुके हैं. और इस जंग में रूस के लाखों सैनिक मारे जा चुके हैं. नवंबर में यूके के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया था कि यूक्रेन के साथ जंग में रूस के तीन लाख से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई है. 

Advertisement

वहीं, रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी TASS ने इस साल बताया था कि एक जनवरी 2023 को देश की आबादी 14.64 करोड़ थी, जो 1999 के उस आंकड़े से भी कम है, जब पुतिन राष्ट्रपति बने थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement