scorecardresearch
 

एलॉन मस्क के फैन हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन, सोवियत स्पेस प्रोग्राम के जनक से की तुलना

एलॉन मस्क इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली विश्व प्रसिद्ध कंपनी 'टेस्ला' के संस्थापक होने के साथ 'स्पेसएक्स' कंपनी के भी फाउंडर हैं, जो स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार एलॉन मस्क हाल के दिनों में काफी मुखर होकर यूक्रेन की आलोचना कर रहे हैं, जो 2022 से रूस के साथ युद्ध लड़ रहा है.

Advertisement
X
 रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की एलन मस्क की तारीफ. (AFP Photo)
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की एलन मस्क की तारीफ. (AFP Photo)

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को एलॉन मस्क की प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना 1950 और 1960 के दशक में अंतरिक्ष में सोवियत संघ की सफलता में मुख्य भूमिका निभाने वाले इंजीनियर सर्गेई कोरोलेव से की. पुतिन कुछ छात्रों के साथ एक मुलाकात में रूस की अंतरिक्ष नीति पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने मस्क का जिक्र करते हुए कहा, 'आप जानते हैं, अमेरिका में रहने वाला एक व्यक्ति है, उसका नाम एलॉन मस्क है. आप कह सकते हैं कि वह मंगल ग्रह को लेकर बिल्कुल पागल है.'

रूस ने ही 1961 में (तब सोवियत यूनियन) सबसे पहले मनुष्य को अंतरिक्ष में भेजने में सफलता पाई थी. यूरी गागरिन अंतरिक्ष में जाने वाले दुनिया के पहले एस्ट्रोनॉट (अंतरिक्ष यात्री) थे. सोवियत यूनियन की स्पेस साइंस में इस सफलता में इंजीनियर सर्गेई कोरोलेव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह वोस्तोक-1 प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर थे. उन्हें सोवियत स्पेस प्रोग्राम का जनक माना जाता है. उन्होंने ही दुनिया का पहला आर्टिफिशियल अर्थ सैटेलाइट 'स्पुतनिक' (Sputnik) बनाया था, और स्पेसक्राफ्ट 'वोस्तोक-1' (Vostok-1) विकसित किया था, जिसके जरिए 1961 में दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री यूरी गगारिन पृथ्वी की कक्षा में पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: 'आकर देखो पुतिन ने क्या हाल कर दिया...', जेलेंस्की ने ट्रंप को दिया यूक्रेन आने का न्योता

रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी TASS की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने मस्क की प्रशंसा करते हुए कहा, 'ये ऐसे लोग हैं जो मानव आबादी में अक्सर नहीं दिखाई देते, ये किसी खास विचार से प्रेरित होते हैं. भले ही आज यह बात मुझे अविश्वसनीय लगे, लेकिन एक समय के बाद ऐसे विचार अक्सर साकार हो जाते हैं. ठीक उसी तरह जैसे हमारे स्पेस प्रोग्राम के अग्रदूत कोरोलेव के विचार समय पर सामने आए'.पुतिन ने पहले भी मस्क की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक 'आउटस्टैंडिंग पर्सन' बताया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का पुतिन को अल्टीमेटम- अगर यूक्रेन संग समझौता नहीं हुआ तो लगेगा भारी टैरिफ

बता दें कि एलॉन मस्क इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली विश्व प्रसिद्ध कंपनी 'टेस्ला' के संस्थापक होने के साथ 'स्पेसएक्स' कंपनी के भी फाउंडर हैं, जो स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार एलॉन मस्क हाल के दिनों में काफी मुखर होकर यूक्रेन की आलोचना कर रहे हैं, जो 2022 से रूस के साथ युद्ध लड़ रहा है. मस्क ने पिछले महीने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की की आलोचना करते हुए कहा था कि वह चाहते हैं रूस और यूक्रेन युद्ध हमेशा चलता रहे. इस साल फरवरी में मस्क ने कहा था कि कीव इस संघर्ष में बहुत आगे चला गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement