scorecardresearch
 

रूस-यूक्रेन ने युद्धबंदियों की अदला-बदला शुरू की, घायल सैनिकों और मृतकों के शव किए जाएंगे एक्सचेंज

रूस-यूक्रेन ने युद्धबंदियों की अदला-बदली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दोनों मुल्क एक-दूसरे के घायल सैनिकों को रिहा करेंगे. रिहा किए जाने वाले सैनिकों में 25 साल तक की उम्र के जवान शामिल होंगे. इनके अलावा दोनों देश मृत सैनिकों के शवों को भी एक्सचेंज करेंगे. इस बीच दोनों देश एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं.

Advertisement
X
रूस-यूक्रेन ने युद्धबंदियों की अदला-बदला शुरू की
रूस-यूक्रेन ने युद्धबंदियों की अदला-बदला शुरू की

रूस और यूक्रेन ने तुर्की में हुई शांति वार्ताओं के बाद युद्धबंदियों के एक्सचेंज की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मॉस्को ने बताया कि पहला चरण युवाओं के एक्सचेंज का होगा, जिसमें 25 वर्ष से कम आयु के सैनिक शामिल होंगे. पिछले सोमवार इस्तांबुल में हुई बातचीत में दोनों पक्षों ने घायल सैनिकों और 25 साल से कम उम्र के बंदियों को रिहा करने पर सहमति जताई थी. 

Advertisement

समझौते के तहत दोनों पक्ष 1,000 से ज्यादा सैनिकों को रिहा करेगा. साथ ही, दोनों ने 6,000-6,000 मृत सैनिकों के शवों की अदला-बदली करने का भी वादा किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को टेलीग्राम पर कहा, "रूसी-यूक्रेनी समझौतों के अनुसार, 25 वर्ष से कम उम्र के पहले दल के रूसी सैनिकों को कीव के नियंत्रण वाली क्षेत्र से लौटाया गया है."

यह भी पढ़ें: तीन साल में यूक्रेन के लिए सबसे डरावनी रात! रूस के 500 ड्रोन-मिसाइल हमलों से कई शहरों में तबाही

कितने सैनिकों की होगी अदला-बदली अभी स्पष्ट नहीं!

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक्स (ट्विटर) पर इसे मंजूरी दी और बताया कि यह प्रक्रिया आने वाले दिनों में कई चरणों में जारी रहेगी. शुरुआती एक्सचेंज में कितने सैनिक शामिल हैं, इसका कोई पक्ष स्पष्ट नहीं कर रहा है, लेकिन रूस का कहना है कि उसने लगभग उतने ही यूक्रेनी सैनिक लौटाए हैं. रूस के मुख्य वार्ता कर्ता व्लादिमीर मेदिंस्की ने शनिवार को बताया कि मॉस्को ने 640 यूक्रेनी युद्धबंदियों की रिहाई के लिए लिस्ट पेश की है.

Advertisement

बेलारूस में किया जा रहा युद्धबंदियों का मेडिकल टेस्ट

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लौटाए गए सैनिकों का मानसिक स्वास्थ्य और मेडिकल टेस्ट बेलारूस में किया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें घर भेजा जाएगा. जेलेंस्की ने इस प्रक्रिया को "काफी जटिल, संवेदनशील और कई पहलुओं वाला" बताया और कहा कि वार्ता लगभग हर दिन जारी है. जानकारी के मुताबिक, क्रेमलिन ने सोमवार को समझौतों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई, जबकि यूक्रेन पर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया था.

रूसयह भी पढ़ें: 'खारकीव पर हमले सिर्फ तबाही के इरादे से किए जा रहे', बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, कहा- रूस का मकसद पूर्ण विनाश

यूक्रेन ने रूस पर लगाए 'डर्टी गेम' के आरोप

रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कीव पर युद्धबंदियों के अदला-बदली की तारीख तय न करने का आरोप लगाया. जवाब में, यूक्रेन ने रूस पर "डर्टी गेम" खेलने और सहमति के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. मेदिंस्की ने यह भी कहा कि यूक्रेन ने अपने मृत सैनिकों के शव लेने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की. यूक्रेनी अधिकारियों ने पुष्टि की कि कोई तारीख तय नहीं हुई है और रूस द्वारा दी गई लिस्ट समझौते के नियमों से मेल नहीं खाती.

Live TV

Advertisement
Advertisement