scorecardresearch
 

तीन साल में यूक्रेन के लिए सबसे डरावनी रात! रूस के 500 ड्रोन-मिसाइल हमलों से कई शहरों में तबाही

रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें 479 ड्रोन और 20 मिसाइलें दागी गईं. यूक्रेन ने दावा किया कि उसने इनमें से 277 ड्रोन और 19 मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन ने भी दर्जनों मिसाइलों से रूसी क्षेत्रों को निशाना बनाया है.

Advertisement
X
रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला
रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला

रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से चल रहे युद्ध में बीती रात यूक्रेन के लिए काफी खौफनाक रहा, जब रूस ने यूक्रेन पर 479 ड्रोन और 20 मिसाइलों से अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि इस हमले में खासतौर से देश के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है. बीते दिनों यूक्रेन ने रूस के एयरबेस को निशाना बनाया था, और इसके बाद किया गया यह हमला काफी बड़ा माना जा रहा है.

Advertisement

यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया कि उसने 277 ड्रोन और 19 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया. यूक्रेनी दावों के मुताबिक, 10 ड्रोन और मिसाइलें अपने लक्ष्य तक पहुंच सकीं. हमले में एक शख्स घायल हुआ है. हालांकि, इन यूक्रेनी दावों की किसी तरह से पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: 'खारकीव पर हमले सिर्फ तबाही के इरादे से किए जा रहे', बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, कहा- रूस का मकसद पूर्ण विनाश

यूक्रेन को बचने के लिए एयर डिफेंस की जरूरत

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि पूर्वी और उत्तर-पूर्वी मोर्चों पर हालात बेहद खराब बने हुए हैं, और उन्होंने रूसी हमलों से हो रहे नुकसान पर ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी. यूक्रेन को अपने पश्चिमी सहयोगियों से विशेष रूप से एयर डिफेंस सिस्टम की और मदद की जरूरत है, लेकिन अमेरिका की नीति को लेकर अनिश्चितता के कारण स्थिति खराब बनी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 18 इमारतें जमींदोज, 3 की मौत... यूक्रेन में रूस ने फिर मचाई तबाही, ड्रोन और मिसाइलों से किया धुआं-धुआं

यूक्रेनी मिसाइलों को पुतिन की सेना ने मार गिराने का किया दावा 

रूस ने भी इस बीच दावा किया कि उसने यूक्रेन के 49 ड्रोन अपने क्षेत्र के सात हिस्सों में मार गिराए हैं. रूस के वोरोनिश क्षेत्र में 25 ड्रोन गिराए गए, जिससे गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा और यहां आग भी लग गई. रूसी क्षेत्र चुवाशिया में दो यूक्रेनी ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्लांट से टकराए, जो मॉस्को से 600 किलोमीटर पूर्व में स्थित है.

यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने दावा किया कि उसके विशेष बलों ने रूस के नोवगोरोड क्षेत्र स्थित सावासलेयका एयरफील्ड पर दो रूसी लड़ाकू विमानों को निशाना बनाया. हालांकि, यह नहीं बताया गया कि विमानों पर हमला कैसे किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement