scorecardresearch
 

रूस के साथ युद्ध में मारे गए 31,000 यूक्रेनी सैनिक, राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा दावा

दो सालों में रूस के साथ युद्ध में 31 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं. युद्ध की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यह बात बताई. उन्होंने युद्ध के दौरान रूस की तरफ पांच लाख हताहतों का दावा किया है.

Advertisement
X
वलोडिमिर जेलेंस्की (Photo: Retuers)
वलोडिमिर जेलेंस्की (Photo: Retuers)

रूस के साथ जंग में यूक्रेन के 31 हजार सैनिक मारे गए हैं. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार यह जानकारी दी. ऐसा पहली बार है जब उन्होंने संघर्ष के दौरान यूक्रेन के सैन्य नुकसान पर आधिकारिक तौर पर बयान दिए हैं. जेलेंस्की ने युद्ध की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर कीव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस सैन्य नुकसान का आंकड़ा पेश किया.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मुझे आपको हमारे नुकसान की संख्या बताने का अधिकार है या नहीं. हर एक शख्स एक त्रासदी है. इस युद्ध के दौरान यूक्रेन की सेना के 31,000 सैनिक मारे गए." आखिरी बार यूक्रेन ने दिसंबर 2022 में सार्वजनिक रूप से सैनिकों की मौत का आंकड़े का खुलासा किया था, जब जेलेंस्की के एक सलाहकार ने 13 हजार सैनिकों के मारे जाने की बात बताई थी.

ये भी पढ़ें: इमाम ने फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज को बताया 'शैतानी झंडा', 12 घंटे के अंदर हो गया मुल्क बदर!

रूस की तरफ 180,000 हताहतों का दावा

यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ही मौतों की संख्या पर कड़ी निगरानी रख रहा है. यूक्रेन की तरफ से रूसी सैनिकों की मौत के तुलनात्मक आंकड़े भी जारी किए जाते हैं. जेलेंस्की ने बताया कि दूसरी तरफ से रूस में 500,000 हताहतें हुई हैं, जिनमें सैन्य कार्रवाई के दौरान 180,000 हताहतें हुईं. हालांकि, रूस की तरफ से इस आंकड़े की कोई पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisement

रूस में दो लाख सैन्य हताहत

पिछले साल फरवरी महीने में अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी पेंटागन के एक लीक दस्तावेज से पता चला था कि यूक्रेन की तरफ 15,500 से 17,000 सैनिकों की मौत हुई है, जबकि 106,500 से 110,500 अतिरिक्त घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, एक भारतीय नागरिक की मौत, 17 लोग घायल

इसी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रूस की तरफ 35,000 से 42,500 सैनिक मारे गए थे और 150,500 से 177,000 घायल हुए थे. हाल ही में अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि कमोबेश 200,000 रूसी सैनिक या तो मारे गए हैं या घायल हुए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement