scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियार तैनात करने को 'ग्रीन सिग्नल' से बेलारूस का इनकार

Russia-Ukraine War: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने बेलारूस के राष्ट्रपति से कहा था कि वह परमाणु हथियार तैनात करने के लिए रूस को स्वीकृति न दे. इस पर अब लुकाशेंको की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने ने इन बातों को फेक करार दिया है.

Advertisement
X
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (फाइल फोटो)
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्रांस के राष्ट्रपति ने की थी लुकाशेंको से बात
  • रूस की मदद न करने की बात कही थी

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ रूस कोई बहुत बड़ा कदम उठा सकता है. इस बात की आशंका लगातार गहराती जा रही है. बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) ने इस बात का दावा करते हुए बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (Belarus President Alexander Lukashenko) से बात की थी कि वह रूस की मदद न करे. साथ ही रूस के परमाणु हमले तैनात करने के लिए अपने देश में स्वीकृति न दें.

वहीं बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फोन पर हुई बातचीत में अपने देश में परमाणु हथियारों की तैनाती की आशंका को खारिज कर दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार लुकाशेंको ने इस तरह की अटकलों को फेक कहा है. 

लुकाशेंको ने कहा कि जब तक कोई भी बेलारूस के लोगों का गला घोंटने की कोशिश नहीं कर रहा तब तक न केवल परमाणु हथियार बल्कि पारंपरिक हथियारों का भी इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

मॉस्को को दी परमाणु हथियार तैनात करने की इजाजत

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने बेलारूस के राष्ट्रपति से कहा कि वह जल्द ही रूसी सैनिकों को बेलारूस की धरती छोड़ने का आदेश दें. उन्होंने ये भी दावा किया कि मॉस्को को बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करने की इजाजत दी थी. 

Advertisement

बेलारूस का इस्तेमाल कर रहा रूस

एजेंसी के मुताबिक एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा ने कहा था कि यूक्रेन पर हमले के बीच बेलारूस को रूस एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी यूक्रेन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement