scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: LIVE: LIVE: अमेरिकी कांग्रेस को वर्चुअली संबोधित करेंगे जेलेंस्की

aajtak.in | कीव | 14 मार्च 2022, 11:57 PM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिकी कांग्रेस को डिजिटल तरीके से संबोधित करेंगे. जेलेंस्की का यह संबोधन ऐसे समय होगा जब यूक्रेन में रूसी हमले तेज हो गए हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने घोषणा की कि जेलेंस्की बुधवार को हाउस और सीनेट के सदस्यों से बात करेंगे. हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी और सीनेट के बहुमत के नेता चक शूमर ने सोमवार को कहा, "कांग्रेस, हमारा देश और दुनिया यूक्रेन के लोगों का सम्मान करती है.’’ ऐसी हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

Russia Ukraine War LIVE Updates: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिकी कांग्रेस को डिजिटल तरीके से संबोधित करेंगे. जेलेंस्की का यह संबोधन ऐसे समय होगा जब यूक्रेन में रूसी हमले तेज हो गए हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने घोषणा की कि जेलेंस्की बुधवार को हाउस और सीनेट के सदस्यों से बात करेंगे. हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी और सीनेट के बहुमत के नेता चक शूमर ने सोमवार को कहा, "कांग्रेस, हमारा देश और दुनिया यूक्रेन के लोगों का सम्मान करती है.’’ ऐसी हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

11:55 PM (3 वर्ष पहले)

अमेरिकी कांग्रेस को वर्चुअली संबोधित करेंगे जेलेंस्की

Posted by :- manish yadav

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिकी कांग्रेस को डिजिटल तरीके से संबोधित करेंगे. जेलेंस्की का यह संबोधन ऐसे समय होगा जब यूक्रेन में रूसी हमले तेज हो गए हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने घोषणा की कि जेलेंस्की बुधवार को हाउस और सीनेट के सदस्यों से बात करेंगे. हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी और सीनेट के बहुमत के नेता चक शूमर ने सोमवार को कहा, "कांग्रेस, हमारा देश और दुनिया यूक्रेन के लोगों का सम्मान करती है.’’

11:54 PM (3 वर्ष पहले)

रूस का आरोप- यूक्रेन के मिसाइल हमले में 20 रूसी नागरिकों की मौत

Posted by :- manish yadav

रूस ने सोमवार को दावा किया कि यूक्रेन सेना के बैलिस्टिक मिसाइल के हमले में उसके 20 नागरिकों की मौत हो गई. रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन की सेना ने अलगाववादी क्षेत्र डोनेट्स्क के एक रिहायशी इलाके में टोचका-यू मिसाइल से हमला कर दिया. हमले में बच्चों सहित अन्य 28 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि मिसाइल को डोनेट्स्क के उत्तर-पश्चिम में यूक्रेनी बलों द्वारा नियंत्रित क्षेत्र से दागा गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि डोनेट्स्क के क्षेत्र जिसमें गोलाबारी हुई है, वहां कोई सैन्य सुविधा नहीं है, वहां ऐसे हथियारों को इस्तेमाल युद्ध अपराध है.

10:31 PM (3 वर्ष पहले)

स्लोवाकिया ने तीन रूसी ​​राजनयिकों को देश से निकाला

Posted by :- manish yadav

स्लोवाकिया के विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसने देश की खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर तीन रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला किया है. मंत्रालय ने राजधानी ब्रातिस्लावा में रूसी दूतावास के राजनयिकों देश छोड़ने के लिए 72 घंटे का समय दिया है. उन्होंने बताया कि तीनों राजनयिकों की गतिविधियों ने वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किया है, इसलिए यह फैसला लिया गया है.

8:08 PM (3 वर्ष पहले)

रूस-यूक्रेन में कल फिर होगी चौथे दौर की वार्ता, पहले दिन नहीं बनी बात

Posted by :- manish yadav

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख मिखाइल पोडोलीक ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच आज शुरू हुई चौथे दौर की वार्ता में विराम ले लिया गया है. कल फिर युद्धविराम को लेकर दोनों देशों का प्रतिनिधिमंडल विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साथ बैठेगा. दोनों देशों की पहली वार्ता यूक्रेन और बेलारूस की सीमा पर हुई थी. दूसरी वार्ता भी बेलारूस में की गयी थी. दोनों देशों के बीच बातचीत तुर्की के एंटाल्या शहर में भी हो चुकी है. रूस के विदेश मंत्री सेरजी लवरोव और यूक्रेन के विदेश मंत्री डिमित्री कुलेबा के बीच मुलाकात हुई. दोनों विदेश मंत्रियों की बातचीत बेनतीजा रही थी.

Advertisement
6:13 PM (3 वर्ष पहले)

रूस की संपत्तियों को जब्त कर यूक्रेनियों की सेवा में लगाएं: पोलिश पीएम

Posted by :- manish yadav

यूक्रेन पर जारी रूसी हमलों के बीच पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुज मोराविकी का रूस की संपत्तियों को जब्त करने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम कहते हैं कि रूस की संपत्ति को पूरी तरह से फ्रीज करें. इन संपत्तियों को जब्त करें. रूस के कुलीन वर्गों, व्यापारियों, राजनेताओं और अन्य की संपत्ति को भी फ्रीज करें और उन्हें उन निर्दोष लोगों की सेवा में लगा दें, जिन पर हमला किया गया है.

3:58 PM (3 वर्ष पहले)

पुतिन से सशर्त बात करने को तैयार हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति

Posted by :- manish yadav

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह इजरायल में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि युद्ध विराम की घोषणा के बाद ही यह बातचीत हो सकती है. जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री नेफ्टाली बेनेट से कहा कि वह यरुशलम में पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं. बेनेट ने पुतिन के साथ बैठक के लिए मास्को का दौरा किया. युद्ध समाप्त करवाने के लिए उन्होंने जेलेंस्की, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं के साथ बार-बार बातचीत भी की. 

3:43 PM (3 वर्ष पहले)

रूस-यूक्रेन के बीच चौथे दौर की वार्ता शुरू, क्या थमेगी जंग?

Posted by :- manish yadav

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 19वां दिन है. लेकिन हालात सुधरते नहीं दिखाई दे रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख मिखाइल पोडोलीक ने बताया कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी की मांग को लेकर चौथे दौर की वार्ता शुरू हो गई है. हालांकि अब तक हुई तीन दौर की वार्ता में कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पाया है. मालूम हो कि एक दिन पहले रविवार को रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में स्थित मिलिट्री ट्रेनिंग बैस पर मिसाइल अटैक कर दिया था, जिसमें उसने 180 विदेशी लड़ाका मारने का दावा किया था.

2:06 PM (3 वर्ष पहले)

हवाई जहाज फैक्ट्री पर रूसी हमला

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस ने अब कीव में हवाई जहाज की फैक्ट्री पर हमला किया है. हमले में NATO से मिले हथियारों को तबाह कर दिया गया है.

2:00 PM (3 वर्ष पहले)

मारियूपोल शहर में दिखा रूसी बमबारी का कहर, अबतक 2500 नागरिकों की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

मारियूपोल शहर में रूसी बमबारी से कहर मचा हुआ है. यूक्रेन ने दावा किया है कि मारियूपोल में रूसी बमबारी की वजह से 2500 नागरिकों की जान जा चुकी है. दूसरी तरफ यूक्रेन के विदेश मंत्री Kuleba ने मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement
1:14 PM (3 वर्ष पहले)

Donetsk और Luhansk के पास रूस ने नए इलाके कब्जाए

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी सेना ने रविवार को Donetsk और Luhansk के पास कुछ नए इलाकों पर कब्जा कर लिया है. इन इलाकों को रूसी सेना ने यूक्रेन से अलग नए देश के रूप में मान्यता दी थी. आज सोमवार को रूसी सेना की एयर स्ट्राइक जारी है. Mykolaiv Oblast शहर के Snihurivka में जो हवाई हमले हुए हैं उसमें एक शख्स की जान चली गई है, वहीं 5 घरों को नुकसान पहुंचा है. यहां करीब 12 हजार लोग रहा करते थे. दूसरी तरफ यूक्रेन के डिप्टी पीएम ने बताया है कि आज रूसी सेना संग बातचीत के बाद 10 humanitarian corridors बनाए गए हैं, जिससे लोगों को निकाला जा रहा है.

12:31 PM (3 वर्ष पहले)

जिद की वजह से जारी है जंग, देखें पुतिन-जेलेंस्की को पीछे से कौन दे रहा साथ?

Posted by :- Vishnu Rawal

 

11:35 AM (3 वर्ष पहले)

रूस-यूक्रेन के बीच कुछ देर में होगी मीटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चौथे दौर की मीटिंग होगी. यूक्रेन की तरफ से इसमें गृह मंत्रालय के सलाहकार Anton Gerashchenko शामिल होंगे.

11:32 AM (3 वर्ष पहले)

'यूक्रेन में सेना की नाकामी से पुतिन बौखलाए',

Posted by :- Vishnu Rawal

अमेरिकी खुफिया एजेंसी का दावा है कि पुतिन इस वक्त बौखलाए हुए हैं, क्योंकि उनको उम्मीद थी कि यूक्रेन पर उसका कब्जा दो दिनों में हो जाएगा, लेकिन अब दो हफ्ते बाद भी ऐसा नहीं हो सका है. इस वजह से रूसी सेना अब यूक्रेन में ज्यादा तबाही मचा सकती है.

10:37 AM (3 वर्ष पहले)

बैन से भड़का रूस जब्त करेगा अमेरिकी कंपनियों की संपत्ति

Posted by :- Vishnu Rawal

पाबंदियां लगने से रूस अब बौखला गया है. खबरों के मुताबिक, रूस ने Coca-Cola, McDonald's, Procter & Gamble, IBM जैसी अमेरिकी कंपनियों को धमकी दी है कि उनके अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है और संपत्ति भी जब्त की जा सकती है.
 

Advertisement
9:11 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का समुद्री व्यापार रोकने की तैयारी, रूसी सेना ने अपनाई यह रणनीति

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि रूसी सेना काले सागर में मौजूद यूक्रेनी तट का रास्ता रोक रही है. इससे यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार से कट जाएगा.

8:35 AM (3 वर्ष पहले)

रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगेंगे! मैक्रों-बाइडेन से जेलेंस्की की हुई बात

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है. इन लोगों के बीच रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की बात हुई है.

7:20 AM (3 वर्ष पहले)

खारकीव में भारी बमबारी जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी सेना की भारी बमबारी जारी है. इससे पहले जानकारी मिली थी कि यूक्रेन के 24 में से 19 इलाकों में एयर रेड अलर्ट जारी है.

6:49 AM (3 वर्ष पहले)

24 में 19 इलाकों में एयर रेड अलर्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन पर रूस की सेना के हवाई हमले हो रहे हैं. 24 में 19 इलाकों में एयर रेड अलर्ट जारी है.

6:41 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- कल मार गिराये रूस के 7 प्लेन

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच यूक्रेन का दावा है कि उसने 13 मार्च को रूसी सेना के 4 प्लेन और 3 हेलिकॉप्टर मार गिराये हैं. कहा गया कि ये अटैक एंटी एयर क्राफ्ट मिसाइल से किया गया था.

Advertisement
6:37 AM (3 वर्ष पहले)

'शिव यूक्रेन के साथ हैं...' शिवभक्त है यूक्रेन की ये महिला कमांडो, गले में त्रिशूल और रुद्राक्ष

Posted by :- Vishnu Rawal

 

5:57 AM (3 वर्ष पहले)

ब्लैक सी पर रूस की नाकाबंदी, यूक्रेन का इंटरनेशनल ट्रेड रोका

Posted by :- akshay shrivastava

यूक्रेन पर हमलावर रूस ने अब उसके व्यापार को भी चोट पहुंचानी शुरू कर दी है. रूस ने अब ब्लैक सी के रास्ते होने वाले यूक्रेन के व्यापार पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रूस ने ब्लैक सी के बंदरगाहों पर यूक्रेन का इंटरनेशनल ट्रेड रोक दिया है. पहले से ही युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन को इससे काफी नुकसान होने वाला है.

5:18 AM (3 वर्ष पहले)

रूस और यूक्रेन की जंग में मारे गए 596 आम नागरिक

Posted by :- akshay shrivastava

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब तक 596 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र ने ये जानकारी साझा की है. UN के मानव अधिकार ऑफिस ने कहा कि इस युद्ध में अब तक यूक्रेन के 596 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1,067 लोग अब तक घायल हुए हैं. 

4:33 AM (3 वर्ष पहले)

चेर्नोबिल पावर प्लांट में बिजली सप्लाई शुरू

Posted by :- akshay shrivastava

रूसी सेना के कब्जे वाले चेर्नोबिल पावर प्लांट पर यूक्रेन ने बिजली सप्लाई शुरू कर दी है. यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हलुशचेंको ने बताया कि पावर प्लांट को बिजली सप्लाई करने वाली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे यूक्रेन के कर्मचारियों ने ठीक कर दिया है. चेर्नोबिल में1986 में सबसे बड़ा परमाणु हादसा हुआ था. इसके बाद से यहां परमाणु फ्यूल को ठंडा रखने के लिए पंप चलाए जाते हैं. इसके लिए ही बिजली की जरूरत होती है.

3:51 AM (3 वर्ष पहले)

रूस ने 7 अस्पताल तबाह किए, 6 स्वास्थ्यकर्मी मारे- यूक्रेन

Posted by :- akshay shrivastava

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याश्को ने कहा कि रूस के सैनिकों ने अब तक उनके 7 अस्पतालों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. वहीं, 104 अस्पतालों को भी निशाना बनाया गया है. उन्होंने दावा किया कि रूसी हमलों में 6 स्वास्थ्यकर्मी भी मारे गए और 12 घायल हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement