रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला चर्चा में बना हुआ है. नवलनी की मौत के बाद अब अमेरिका बेहद सख्त कदम उठाने जा रहा है.
व्हाइट हाउस का कहना है कि वह नवलनी की मौत के बाद रूस पर अतिरिक्त कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इस हफ्ते रूस पर कुछ नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे. हालांकि, ये प्रतिबंध किस तरह के होंगे, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
किर्बी ने कहा कि अमेरिका को अभी ये नहीं पता है कि नवलनी की मौत किस तरह हुई. लेकिन उनकी मौत में किसी न किसी तरह से रूस के राष्ट्रपति पुतिन जिम्मेदार हैं.
नवलनी की पत्नी का क्या है आरोप?
नवलनी की पत्नी यूलिया लगातार अपने पति की मौत के लिए पुतिन को जिम्मेदार ठहरा रही है. उन्होंने पुतिन से दो टूक कह दिया है कि वह चुप नहीं बैठेंगी और नवलनी के संघर्ष को जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें: आर्कटिक की वो जेल, जहां मौत से पहले रखे गए थे रूसी नेता एलेक्सी नवलनी, बेहद भयावह रहता है माहौल
इससे पहले यूलिया ने कहा था कि जेल प्रशासन बेहद कायरता के साथ उनके पति के शव को छिपा रहा है और उनकी मां को शव सौंपने में आनाकानी कर रहा है. यूलिया का दावा है कि उनके पति की हत्या नोविचोक नाम के नर्व एजेंट से की गई है.
यूलिया ने कहा था कि हम एलेक्सी की शहादत को बेकार जाने नहीं दे सकते और हम लगातार डटकर खड़े रहेंगे.
पुतिन को कभी माफ नहीं करूंगी
एलेक्सी नवलनी की विधवा पत्नी यूलिया नवलनया ने इससे पहले कहा था कि मैं पुतिन और उनके सभी कर्मचारियों को यह बताना चाहूंगी कि उन्होंने हमारे देश, मेरे परिवार और मेरे पति के साथ जो किया है उसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जाएगा. हमें आज रूस में इस भयावह शासन से लड़ना चाहिए. पिछले वर्षों में हमारे देश में किए गए सभी अत्याचारों के लिए व्लादिमीर पुतिन को व्यक्तिगत रूप से दोषी ठहराया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'नवलनी की हत्या के लिए केवल पुतिन जिम्मेदार', रूसी राष्ट्रपति के कट्टर विरोधी की मौत पर भड़के बाइडेन
'पुतिन को चुकानी होगी कीमत'
नवलनी को जेल की सजा सुनाए जाने को लेकर व्लादिमीर पुतिन की खूब आलोचना भी हुई थी. उन पर बदले की भावना से कार्रवाई करने के आरोप लगाए गए थे. रूसी अधिकारियों द्वारा जेल में एलेक्सी की मौत का ऐलान किए जाने के कुछ घंटे बाद उनकी पत्नी यूलिया जर्मनी के म्यूनिख में एक कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जमकर हमला बोला.
19 साल जेल की सजा काट रहे थे एलेक्सी
एलेक्सी नवलनी 16 फरवरी को रूसी जेल में मृत पाए गए थे. उन्हें चरमपंथ और धोखाधड़ी से संबंधित आरोपों में जेल की सजा सुनाई गई थी. उन्हें आर्कटिक सर्कल में काफी अधिक सुरक्षा घेरे में रखा गया था. वह जनवरी 2021 से जेल में थे और 19 साल की सजा काट रहे थे.