scorecardresearch
 

ओबामा बोले- पीएम मोदी से बात होती तो भारत में मुसलमानों की सुरक्षा का मुद्दा उठाता, कांग्रेस ने BJP को घेरा

बराक ओबामा ने CNN को दिए इंटरव्यू में कहा, ''यदि मेरी पीएम मोदी से बातचीत होती, जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं तो मैं यही कहता कि यदि आप भारत में जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करते हैं, तो मुमकिन है कि भविष्य में भारत में विभाजन बढ़े. ये भारत के हितों के विपरीत होगा.''

Advertisement
X
बराक ओबामा, पीएम मोदी और जो बाइडेन (फाइल फोटो)
बराक ओबामा, पीएम मोदी और जो बाइडेन (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिन के दौरे पर हैं. अमेरिका में पीएम मोदी का जारेदार स्वागत जारी है. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को सलाह दी है कि उन्हें पीएम मोदी से बातचीत के दौरान मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मुद्दे को उठाना चाहिए. वहीं, बराक ओबामा के इस बयान के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. 

ओबामा ने कहा कि अगर उनकी बातचीत पीएम मोदी से होगी, तो वह भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर चर्चा करेंगे और अगर उनके अधिकारों की रक्षा नहीं की गई तो क्या होगा. 

बराक ओबामा ने गुरुवार (अमेरिकी समयानुसार) को CNN को दिए इंटरव्यू में कहा, ''यदि मेरी पीएम मोदी से बातचीत होती, जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं तो मैं यही कहता कि यदि आप भारत में जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करते हैं, तो मुमकिन है कि भविष्य में भारत में विभाजन बढ़े. ये भारत के हितों के विपरीत होगा.'' उन्होंने कहा, हिंदू बहुसंख्यक भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा काबिले-जिक्र है. 

डिनर डिप्लोमेसी और डील... अमेरिका में PM मोदी, देखें फुल कवरेज
 
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बराक ओबामा के इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है. तो वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बराक ओबामा ने जो कहा है उस पर ध्यान देने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी की कथनी और करनी में फर्क है . प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह अमल करके दिखाएं. 

Advertisement

 

भारत में अल्पसंख्यकों पर पीएम मोदी ने कही ये बात

उधर, वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में भेदभाव के लिए बिल्कुल कोई जगह नहीं है. पीएम मोदी का यह बयान मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों में सुधार के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में एक पत्रकार के सवाल के जवाब में आया. जो बाइडेन के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हमारी रगों में दौड़ता है. 

पीएम मोदी ने कहा, हम एक लोकतंत्र हैं... भारत और अमेरिका दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है. लोकतंत्र हमारी आत्मा में है और हम इसे जीते हैं और यह हमारे संविधान में लिखा है. भारत में जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, जाति, पंथ या धर्म के आधार पर भेदभाव के लिए बिल्कुल कोई जगह नहीं है. 
 


 

Advertisement
Advertisement