scorecardresearch
 

'मेक इन इंडिया से ग्लोबल ग्रोथ को मिल सकती है रफ्तार', SCO सदस्यों को पीएम मोदी का संदेश

पीएम मोदी ने अपनी टिप्पणी में दोहराया कि आतंकवाद से निपटने को स्वाभाविक रूप से प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इसे अनियंत्रित छोड़ दिया गया तो यह क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि 'मेक इन इंडिया' पहल वैश्विक विकास के इंजनों को जोड़ सकती है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को लोकतांत्रिक बनाने में मदद कर सकती है. विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना पहुंचे हैं. यहां उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के प्रमुखों की बैठक में पीएम मोदी की टिप्पणियों को पढ़ा. 

पीएम मोदी ने एससीओ सदस्यों से कहा, 'सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रतिक्रिया की जरूरत है और टेरर फंडिंग और भर्ती का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत क्षमता बढ़ाने में दूसरों के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार है, खासकर ग्लोबल साउथ के देशों के साथ.

'आतंकवाद से निपटने को दी जाए प्राथमिकता'

प्रधानमंत्री ने कहा कि नई कनेक्टिविटी लिंकेज देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने वाली होनी चाहिए. एससीओ शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री जयशंकर द्वारा पढ़ी गई पीएम मोदी की टिप्पणियों में उन्होंने कहा, 'आतंकवाद को देशों द्वारा अस्थिरता के उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.'

पीएम मोदी ने अपनी टिप्पणी में दोहराया कि आतंकवाद से निपटने को स्वाभाविक रूप से प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इसे अनियंत्रित छोड़ दिया गया तो यह क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.

Advertisement

पीएम ने रईसी की मौत पर जताया दुख

अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री ने संगठन के सदस्य के रूप में भाग लेने के लिए ईरान को भी बधाई दी और हेलिकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति रईसी और अन्य लोगों के निधन पर दुख जताया. 

राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री सहित ईरान के कुछ बड़े नेताओं की अजरबैजान में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. इसके बाद ईरान ने पांच दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया था. भारत ने भी रईसी की मौत पर 21 मई को एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement