scorecardresearch
 

ब्रेन सर्जरी के दौरान सैक्सोफोन बजाता रहा मरीज! 9 घंटे चला ऑपरेशन

35 वर्षीय मरीज पेशे से म्यूजिशीयन है. उसने मेडिकल टीम को ऑपरेशन के दौरान मस्तिष्क के विभिन्न कार्यों को मैप करने की इजाजत दी थी. अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए 10 एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम द्वारा ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया. ये ट्यूमर मस्तिष्क के एक बहुत ही जटिल क्षेत्र में था. 

Advertisement
X
सर्जरी के दौरान मरीज की तस्वीर (COURTESY- PAIDEIA INTERNATIONAL HOSPITAL)
सर्जरी के दौरान मरीज की तस्वीर (COURTESY- PAIDEIA INTERNATIONAL HOSPITAL)

सर्जरी कराने अस्पताल गए एक म्यूजिशीयन ने हैरान कर देने वाला काम किया. दरअसल, ब्रेन सर्जरी के दौरान वह सैक्सोफोन बजा रहा था. वो भी पूरे 9 घंटे. जब तक उसका ऑपरेशन चला 35 वर्षीय मरीज ने कई बार सैक्सोफोन बजाया. मामला इटली का है. 

सीजेड के रूप में पहचाने जाने वाले इस मरीज का रोम के पाइडिया इंटरनेशनल अस्पताल में ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन सफल रहा और उसे हाल ही में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

अस्पताल के सर्जन और सीनियर डॉ. क्रिश्चियन ब्रोगना ने CBC न्यूज को बताया कि मरीज के ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया गया. मरीज पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा. अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए 10 एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम द्वारा ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया. ये ट्यूमर मस्तिष्क के एक बहुत ही जटिल क्षेत्र में स्थित था. 

ऑपरेशन के दौरान मरीज ने कई बार सैक्सोफोन बजाया

डॉक्टर ब्रोगना ने कहा कि करीब 9 घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान मरीज ने कई बार सैक्सोफोन बजाया. उसने 1970 की फिल्म 'लव स्टोरी' का थीम सॉन्ग और इतालवी राष्ट्रगान बजाया. 

Advertisement

मरीज ने मेडिकल टीम को बताया था कि उसकी संगीत क्षमता को बनाए रखना उसके लिए जरूरी है. यह सर्जन के लिए भी बहुत उपयोगी था, क्योंकि सर्जरी के दौरान सैक्सोफोन बजाने वाले मरीज ने डॉक्टर को ऑपरेशन के दौरान मस्तिष्क के विभिन्न कार्यों को मैप करने की इजाजत दी थी. 
 
सर्जरी के वक्त वाद्य यंत्र बजाने के चलते मरीज के ब्रेन मैपिंग में आसानी हुई. डॉक्टर ने कहा- बिना बेहोश किए सर्जरी अत्यधिक सटीकता के साथ न्यूरोनल नेटवर्क को मैप करना संभव बनाती है. ऑपरेशन से पहले छह से सात बार मेडिकल टीम ने मरीज का परीक्षण किया था. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement